PNB Auction: कौड़ियों के भाव में ये बैंक कर रहा मकानों और दुकानों की नीलामी, आप भी ऐसे लगाएं बोली
नई दिल्ली, PNB Auction :- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंको में गिने जाने वाला पंजाब नेशनल बैंक आज देश के कोने कोने में अपनी ब्रांच चला रहा है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों के लिए कई तरह की सुविधाएं देता है. बैंक में आप अपनी पूँजी तो जमा कर ही सकते हैं साथ में बैंक, मकान और दुकान खरीदने वालों के लिए भी बैंक शानदार Offer लाता रहता है. तेजी से बढ़ रही महंगाई के चलते लोगों के लिए मकान या दुकान खरीदना काफी मुश्किल भरा कार्य है. यदि आप भी कम कीमत पर Shop या कोई प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो PNB आपके लिए शॉप और प्लाट खरीदने का बेहतरीन Offer लाया है.
20 जुलाई को बैंक आयोजित करेगा ई- ऑक्शन
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ई ऑक्शन आयोजित कर रहा है जिसमें रेजिडेंशियल Property, कमर्शियल Property, एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी सरकारी प्रॉपर्टी और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी. यदि आपको भी इनमें से कोई भी प्रॉपर्टी खरीदनी है तो आप भी ई- ऑक्शन में शामिल हो सकते है. PNB ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में कमर्शियल प्रॉपर्टी और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के लिए Online मेगा ई- ऑक्शन 20 जुलाई 2023 को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले भी Bank 6 जुलाई को मेगा ऑक्शन आयोजित कर चुका है.
कर्ज में डूबी रकम को वापस लेना मुख्य लक्ष्य
पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा मेगा ई- ऑक्शन आयोजित करने का मुख्य लक्ष्य कर्ज में डूबी अपनी रकम को वापिस पाना है जिसके लिए वह कर्ज वाले व्यक्ति द्वारा गिरवी रखी गई प्रॉपर्टी को नीलाम करती है. PNB द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देशभर के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है. मेगा ई- ऑक्शन 20 जुलाई 2023 को आयोजित किया जा रहा है. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2155 कमर्शियल, 1133 इंडस्ट्रियल और 11 बैंक पार्टिसिपेटिंग नीलामी के लिए उपलब्ध है. जबकि अगले 30 दिनों में 1707 रेजिडेंशियल, 177 इंडस्ट्रियल, 365 कमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें इस वेबसाइट पर
अगर आप भी E-Auction में भाग लेना चाहते हैं तो Notice में दी गई संपत्ति के लिए अर्नेस्ट मनी जमा करनी पड़ेगी और संबंधित ब्रांच में KYC दस्तावेज दिखाना होगा. इसके अलावा इसमें भाग लेने के लिए Digital सिग्नेचर की आवश्यकता पड़ती है. इससे जुड़ी अधिक जानकारी लेने के लिए इस वेबसाइट http://ibapi.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.