पानीपत न्यूज़

Panipat: बस में आते-जाते एक दूसरे को दिल दे बैठीं दो लड़कियां, घरवालों से बगावत कर जेंडर चेंज की तैयारी

पानीपत :- समय के साथ- साथ जमाना बदलता जा रहा है, वहीं लोगों की सोच भी समय के साथ बदल रही है. 21 वी सदी के आधुनिक युग में आज के युवा समाज से ऊपर उठकर फैसले ले रहे है. जिसका अनुमान हम अपने आस- पास हो रही घटनाओं को देखकर लगा सकते है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जोकि आज के समय में सामान्य बात हो गई है. समय- समय पर ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है जहां लड़की को लड़की से और लडके को लडके से प्रेम हो रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

news 8

छात्राएं कर बैठी एक दूसरे से प्रेम  

बता दें कि Panipat जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर 2 छात्राएं एक साथ Bus में बैठकर College जाती थी. उन दोनों की दोस्ती इस कदर बढ़ जाती है कि उन्हें एक दूसरे से प्रेम हो जाता है, और वह एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमे खा लेती है. इतना ही नहीं Senior छात्रा अपना Gender तक बदलवाने के लिए तैयार हो गई है. छात्रा का छात्रा से प्यार देखकर उसके करीबियों को हैरानी हो रही है. दोनों छात्राएं एक दूसरे के प्यार में इतनी पागल हो गई है कि दोनों ने जीवनभर एक साथ रहने का फैसला किया है.

मारपीट के बाद भी नहीं मानी छात्राएं 

बता दें कि जब इन दोनों छात्राओं के प्यार का पता  परिजनों को लगा तो उन्होंने छात्राओ को खूब समझाने की कोशिश की, परंतु उनकी बात नहीं मानी जिसके बाद परिजनों ने उनके साथ मारपीट भी की, ताकि वे अपनी इस आदत को छोड़ दे. परंतु परिजनों की यह योजना काम नहीं आई. छात्राओं ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर महिला संरक्षण अधिकारी को शिकायत देकर घर छोड़ दिया जिसके बाद दोनों छात्राएं Delhi में एकसाथ NGO में रहने लगी.

सीनियर छात्रा करवाना चाहती है जेंडर चेंज 

जानकारी के लिए बता दें कि सीनियर छात्रा BSc फाइनल ईयर और Junior छात्रा B.A 2nd ईयर में पढ़ती है. सीनियर छात्रा जूनियर छात्रा के लिए अपना Gender चेंज करवाना चाहती है, जिसके लिए 3-4 लाख रुपए तक का खर्च आएगा. इसके लिए वे दिन-रात मेहनत कर रूपये एकत्रित कर रही है. वही महिला संरक्षण अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि लड़कियों द्वारा शिकायत के बाद परिजनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. जिसमें एक लड़की के पिता ने लड़की के लेस्बियन होने का खुलासा किया. दोनों लड़कियां आपस में जीवनभर के लिए एकसाथ रहना चाहती है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button