Good News: हरियाणा में बनेगा उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र, मंत्री जितेंद्र सिंह ने की घोषणा
फतेहाबाद :- हरियाणा दिन- प्रतिदिन प्रगति की ओर बढ़ रहा है. केंद्र सरकार देश में निरंतर विकास से संबंधित कार्य करवाने में लगी हुई है. जल्द ही हरियाणा में उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित होने जा रहा है. शनिवार को Delhi में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी घोषणा की है. यह परमाणु ऊर्जा संयंत्र राष्ट्रीय राजधानी Delhi से 150 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव में स्थापित किया जाएगा.
10 परमाणु ऊर्जा संयत्रो की मिली अनुमति
शनिवार को चल रहे कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परमाणु ऊर्जा पहले दक्षिण भारतीय राज्यों तक ही सीमित थी. अब BJP सरकार ने उत्तर भारत में 10 परमाणु रिएक्टरों की स्थापना के लिए अनुमति दी है. BJP सरकार के द्वारा वर्ष 2014 से लेकर अब तक भारत की परमाणु क्षमता बढ़ाने के लिए बड़े- बड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा विभाग को परमाणु ऊर्जा संयंत्र खोलने और संसाधनों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की भी अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि हरियाणा के गोरखपुर में हरियाणा गोरखपुर अनू विद्युत परियोजना जिसमे 700- 700 MW क्षमता की 2 इकाइयां होगी. इसमें प्रेशराइज्ड हैवी Water रिएक्टर स्वदेशी डिजाइन होगा.
संयंत्र स्थापना के लिए 20,594 करोड़ राशि को मिली स्वीकृति
बता दें कि यह परमाणु ऊर्जा संयंत्र हरियाणा के फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में निर्मित किए जाएंगे. इसके अलावा मुख्य संयंत्र भवन और संरचना का निर्माण, सुरक्षा से संबंधित Pump हाउस, इंधन तेल भंडारण क्षेत्र, अग्नि जल Pump हॉउस, स्विचयार्ड नियंत्रण भवन, वेटिलेशन स्टेक तथा संबंधित अन्य कार्य प्रगति पर है. इस परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए कुल 20,594 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 4096 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. इसके बयान में बताया गया है कि आज की तारीख में कुल वित्तीय प्रगति 23.8% है.
बयान में शामिल कुछ कार्य
बयान में जोड़ा गया अंत ढाल और प्राथमिक इकाई के लिए सभी भाग जनरेट Site पर प्राप्त कर लिए गए हैं और अन्य उपकरणों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. उम्मीद की जा रही है कि समय पर Site पर डिलीवरी कार्य हो जाएगी. बयान में बताया गया है कि प्रमुख लम्बे विनिर्माण चक्र उपकरण जैसे रिएक्टर हेडर, प्राथमिक शीतलक पंप, ईंधन भरने वाली मशीन और हीट एक्सचेंजर्स आदि के खरीद के आदेश पहले से ही मौजूद हैं. सरकार गोरखपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र को जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश में लगी हुई है.