योजना

India Post Scheme: पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 250 रुपये में खोलें ये खाता, बेटी की उम्र 21 साल होने पर मिलेंगे पुरे 67 लाख

नई दिल्ली :- भारत सरकार की तरफ से बेटियों के उत्थान के लिए एक योजना चलाई गई है जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना. यह एक छोटी Saving Scheme है. यदि आप अपनी बेटी के लिए बचत करना चाहते हैं तो इससे अच्छी कोई Scheme नहीं है. यह एक टैक्स फ्री योजना है. देश भर के डाकघरों या किसी भी वाणिज्यिक Bank शाखा में इस योजना के तहत Account खोला जा सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Post Office

बेटी के 21 साल की होने तक जोड़ सकते है लगभग 67 लाख 

हर Financial Year में SSA में Minimum 250 रुपये और Maximum 1.5 लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं. Income Tax अधिनियम के तहत, जमा राशि और अर्जित ब्याज दोनों पूर्ण रूप से Tax Free है. यदि आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप उसके नाम पर Account खोल सकते है.  खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष के बाद मात्र एक SSA खाता खोला जा सकता है या फिर 18 वर्ष की आयु हो जाने के बाद लड़की के विवाह के वक़्त खाते से राशि निकाली जा सकती है. माता पिता Sukanya Samriddhi Account (SSA) खोलकर अपनी बेटी के लिए 21 साल की होने तक 67 लाख रुपये जोड़ सकते है.

SSY Calculator से ले जानकारी कब मिलेंगे कितने पैसे 

1. जमा राशि: इसमें वह राशि बतानी होगी जो आप SSY खाते में सालाना जमा करने के बारे में सोच रहे है. याद रहे कि जमा करने की लिमिट हर फाइनेंसियल ईयर के लिए 1.5 लाख रुपए है.

2. बालिका की आयुः अपनी बेटी की वर्तमान आयु की जानकारी दें जो 10 वर्ष से कम होनी चाहिए, क्योंकि SSY योजना के अंदर 10 साल तक ही यह अकाउंट खुल सकता है.

3. Investment का प्रारंभिक वर्ष: वह वर्ष निर्दिष्ट करें जिसमें आप SSY खाते में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

SSY Calculator देता है टोटल ब्याज और परिपक्वता राशि की जानकारी 

एक बार जब आप ये जानकारी भर देते हैं, तो SSY कैलकुलेटर आपको Investment Period के Last में अर्जित कुल ब्याज और Maturated Amount के बारे में जानकारी देता है. मान लीजिए कि आप अपनी बेटी के SSY अकाउंट में 15 साल तक हर साल 1,50,000 रुपये जमा करने के बारे में सोच रहे है. वर्तमान में SSY खाते के लिए ब्याज दर 7.6% प्रति वर्ष है. अब, मान लें कि आप Current Year में इन्वेस्टमेंट करना शुरू करते हैं, तो 21 साल की परिपक्वता अवधि के बाद आपको लगभग 66 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button