Indian Railways: देश के इन रेलवे स्टेशनों के आगे एयरपोर्ट भी भरते है पानी, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आँखे
नई दिल्ली :- सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला सफर रेलवे का होता है. जैसे- जैसे समय बीत रहा है वैसे- वैसे भारतीय रेलवे विकसित होती जा रही है. आज भारत के प्रत्येक कोने में रेलवे का संचालन किया जा रहा है. शायद ही कोई ऐसा राज्य हो जहां रेलवे का संचालन ना किया जा रहा हो. भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन भी है जिसके सामने Airport भी फीके पड़ जाते है. केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के नवीनीकरण और विस्तार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.
नई दिल्ली और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन देखने लायक है. यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से भी बड़ा और देखने में सुंदर है. वर्ष 2022 में केंद्र सरकार ने 4,700 करोड रुपए की लागत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की घोषणा की थी. दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रतिदिन औसतन 3.6 मिलीयन यात्रियों को संभालता है. इसके अलावा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन भी इस तरीके से बनाया गया कि एक बार इस स्टेशन पर घूमने के बाद आपके लिए यह जगह यादगार बन जाएगी. गांधीग्राम, साबरमती, मणिनगर जैसे कई अन्य Railway स्टेशनों के साथ- साथ अहमदाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भी जल्द शुरू होने का संभावना है.
उदयपुर रेलवे स्टेशन और चेन्नई एगमोर रेलवे स्टेशन
उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए सरकार ने 354 करोड़ों रुपए मंजूर किए हैं. इसके पूरा होने में करीब 3 वर्ष का समय लग सकता है. वहीं इस Railway Station के नवीनीकरण का कार्य 5 चरणों में पूरा किया जाएगा. इसके अलावा भारतीय रेलवे की दक्षिणी रेलवे शाखा ने शहर के दूसरे सबसे बड़े स्टेशन की पहचान की है जिसे आधुनिक सुविधाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा. जल्द ही चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन का कार्य शुरू किए जाने की संभावना है.
मुंबई छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन और बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन
मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को पहले की अपेक्षा ओर भी अधिक Modern बनाने के लिए जल्द ही इस रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और पुनर्विकास किया जाएगा. जिस पर करीब 18,000 करोड रुपए की लागत आएगी. बेंगलुरु रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 480 करोड रुपए तक की लागत आएगी. इस रेलवे Station के विकास का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. केंद्र सरकार एक- एक करके सभी रेलवे स्टेशन पुनर्विकास मे लगी हुई है.