Face Tips: चेहरे से झुर्रियों को गायब कर देगा इस फल का छिलका, इन 4 आसान टिप्स से त्वचा पर दिखेगा गजब का निखार
हेल्थ डेस्क, Face Tips :- आपने अक्सर देखा होगा मार्केट में Skin Care के लिए बहुत से प्रोडक्ट मौजूद है. कुछ लोगों को मार्केट के बजाय घर की चीजें इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद होता है. यह लोग घर के नुस्खों से ही खुद अपनी त्वचा की देखभाल करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए केले से जुड़ी जानकारी लाये है जिसके जरिए आप अपनी Skin को चमकदार एवं Glowing बना सकते हैं.
केले में होता है भरपूर फाइबर
चेहरे पर झुर्रियों का होना खराब Lifestyle को दर्शाता है. उम्र बढ़ने के साथ- साथ त्वचा पर कई तरह के बदलाव होने शुरू हो जाते हैं. इन दिक्कतों के कारण लोग बाजार से दवाइयां लाते हैं, जो महंगी तो होती है साथ ही आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में क्या आपको पता हैं कि केले के छिलके हमारी इस समस्या को ठीक कर सकते है. विटामिन ए, बी, सी और फाइबर से भरपूर केले के छिलके स्किन और बालों के लिए काफी अच्छे होते है.
शरीर से विषाक्त पदार्थ निकालने में मददगार होता है केला
इसमें जो Anti Oxidant गुण है वह फ्री रेडिकल्स की समस्या को दूर करने और हर प्रकार के Damage को हील करने में भी कारगर है. अधिकांश लोग केला खाने के बाद छिलका फेंक देते हैं, पर आपको पता है कि आप इसे पीस कर या फेस पैक बनाकर अपनी स्किन के लिए Use कर सकते हैं. केले के छिलकों में Fatty एसिड्स की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए यह विटामिन A, जिंक, मैग्नीज, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं. ये शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में सहायता करते हैं. साथ ही इसका पोटेशियम ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करता है और दाग-धब्बों को कम करता है.
केले के छिलके को मुंह पर लगाने से मिलते हैं बेहतरीन रिजल्ट
केले के छिलके का Face Pack चेहरे से अशुद्धियां हटाने में बहुत काम आता हैं. इसके लिए एक कटोरी में छोटे-छोटे टुकड़ों में केले के छिलके काट लें, इसमें एक चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और 2 चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके बाद चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए और धो ले. ऐसा करने से चेहरे से डेड स्किन सेल्स और Dark Circle की समस्या दूर हो जाएगी. केले के छिलके को चेहरे पर लगाने से काफ़ी अच्छे Result मिलते है. छिलका विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट् से भरपूर होता है. केले के छिलके को चेहरे पर लगाने से आंखों के नीचे से Dark Circles कम हो जाते है. दही के साथ केले के छिलके मिलाकर मुंह पर लगाने से Open Pores कम होते हैं.