School News: स्कूली छात्रों के लिए सेमेस्टर सिस्टम फिर होगा लागू, अब साल मे दो बार होगी परीक्षा
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर पिछले काफी समय से तैयारियां की जा रही है. अब नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के हिसाब से कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसको प्रकाशित भी किया जा सकता है. NEP घोषित होने की तीसरी वर्षगांठ 29 जुलाई को मनाई जाएगी. NEP को साल 2020 में घोषित किया गया था. इससे पहले ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी सामने आ सकती है.
फिर से साल में दो बार आयोजित होंगी बोर्ड की परीक्षाएं
अब एक बार फिर से कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी. विद्यार्थियों को साल में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं देनी होगी. बता दे कि कुछ साल पहले भी बोर्ड के तरफ से साल में दो बार परीक्षा ली जाती थी, परंतु फिर नियमों में बदलाव करते हुए 1 साल में एक बार परीक्षा ली जाने लगी. 9वीं व 10वीं और 11वीं व 12वीं के छात्रों को साल में कुल 16 Paper देने होंगे. 9वी का रिजल्ट दसवीं के Final Certificate में जोड़ा जाएगा, इसी प्रकार 11वीं के अंक 12वीं के Result में जोड़े जाएंगे. उसके बाद ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
इस प्रकार किया जाएगा सब्जेक्टस का चयन
नौवीं व दसवीं में 8 स्ट्रीम होंगे. इनमें वोकेशनल एजुकेशन,फिजिकल एजुकेशन, सोशल साइंस, आर्ट्स, मानविकी व भाषा, मैथमेटिक्स, इंटर डिसीप्लिनरी ग्रुप आदि शामिल होंगे. इन 8 ग्रुप में हर में से दो- दो यानी की कुल मिलाकर 16 पेपर होंगे. इन 8 ग्रुप में से न्यूनतम 3 समूहों से 4 सब्जेक्ट को Select किया जाएगा. हर विषय के 4 पेपर होंगे, Select करने के लिए 150 विकल्प मिलेंगे. अभी तक 11वी व 12वी के स्तर पर साइंस, कॉमर्स व आठ ही संकाय है. अब संकाय का कोई भी विभाजन नहीं बचेगा, यहां तक कि संगीत, खेल क्राफ्ट गतिविधियों को आर्ट एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन, आदि सभी को सामाजिक विज्ञान के बराबर ही समझा जाएगा.