Vande Bharat Train: वन्दे भारत ट्रेनों में हुए 25 बदलाव, करोड़ों यात्रियों को मिलेंगे ये बम्पर फायदे
Indian Railway :- जैसा कि आपको पता है कि अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का रंग नीला होता था. अब Railway की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रंग नीले की बजाय केसरिया होगा. वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि नया रंग तिरंगे से प्रेरित है. रंग के अलावा भी वंदे भारत ट्रेन में सुविधा के हिसाब से 25 छोटे- छोटे बदलाव किए गए हैं.
अब केसरिया रंग की होगी वंदे भारत ट्रेने
मौजूदा समय में अभी देश में 25 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है. यात्रियों और एक्सपर्ट से इन ट्रेनों से संबंधित सुझाव भी मांगे गए थे. अब यात्रियों और एक्सपर्ट के सुझाव के अनुसार ही वंदे भारत ट्रेनो में बदलाव भी किया जा रहा है. दो ट्रेनों को रिजर्व में रखा गया है. 28 वी ट्रेन का ट्रायल भी शुरू हो गया है. इस ट्रेन को केसरिया रंग दिया गया है. बता दें कि यह Train अभी चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में है. इसी फैक्ट्री में ही सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को तैयार किया गया है.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से शनिवार को फैक्ट्री का इंस्पेक्शन किया गया था. इस दौरान उन्होंने दक्षिणी रेलवे के सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की.
सेफ्टी से जुड़े इस नए फीचर का किया गया इंस्पेक्शन
रेल मंत्री की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह मेक इन इंडिया का कांसेप्ट है. वंदे भारत ट्रेन हमारे देश के इंजीनियर और टेक्नीशियन द्वारा तैयार की गई है. रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेनों में फील्ड यूनिट से मिल रहे फीडबैक के हिसाब से वंदे भारत ट्रेन में बदलाव किए गए हैं. वहीं नए सेफ्टी फीचर एंटी क्लाइंबिंग डिवाइस का भी इंस्पेक्शन किया गया. इस फीचर का फायदा यह होगा कि जब भी दो ट्रेन आपस में टकराएंगी, तो वह एक- दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ेगी. सभी वंदे भारत और दूसरी नई ट्रेनों में भी यह स्टैंडर्ड फीचर रहेंगे.