Haryana School Holidays: हरियाणा के स्कूली छात्रों की बल्ले बल्ले, अगले 2 दिन की छुट्टी घोषित- आदेश जारी
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा प्रदेश में पिछले तीन- चार दिनों से तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. भारी बारिश की वजह से आज 16 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया था और स्कूलों की छुट्टियां भी कर दी गई थी. आज सुबह से ही लगातार बारिश जारी है. भिवानी जिले में भी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
भिवानी में 2 दिन सभी स्कूल रहेंगे बंद
हालांकि प्रशासन की तरफ से इस समस्या को सुलझाने के लिए संभव प्रयास किए जा रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षा निदेशालय की तरफ से बड़ा फैसला किया गया है. इस फैसले के संबंध में ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है. जिसके अनुसार भिवानी में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की 2 दिन छुट्टियां रहेंगी. आपको बता दें कि 11 और 12 जुलाई 2023 को सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. कल भी हरियाणा के भिवानी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
भिवानी मे अगले दो दिन स्कूल रहेंगे बंद, जिले के DC ने जारी किया आदेश 👇 pic.twitter.com/SfPk7u0EqS
— Khabri Express (@khabri_express) July 10, 2023