Haryana Saksham Yojana: रोजगार के लिए ठोकरे खा रहे हरियाणा के हरियाणा के चार लाख से अधिक सक्षम युवा, सरकारी विभाग नहीं दे रहे काम
भिवानी, Haryana Saksham Yojana :- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के गरीब युवाओं को रोजगार देने के लिए 1 November 2016 को सक्षम युवा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार और प्रत्येक Month बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. प्रत्येक Month विद्यार्थियों को इस योजना के तहत काम उपलब्ध करवाया जाता है. जबकि पिछले 2 महीनो से प्रदेश के युवाओं को सरकारी विभागों की तरफ से काम अलॉट नहीं किया गया है, जिस कारण युवा पहले की तरह बेरोजगार हो गए हैं. महंगाई के दौर मे युवाओं के लिए रोजगार का होना बेहद जरूरी है.
काम के लिए भटकना पड़ रहा बेरोजगार युवाओं को
प्रदेश मे करीब 4,03,825 युवा ऐसे है जिन्हे दस्तावेजो की जाँच के बाद सक्षम युवाओं की श्रेणी मे शामिल किया गया है. इसके बावजूद भी ये काम के लिए भटक रहे है, वहीं जिन युवाओं को काम मिल जाता है उन्हें महीनों- महीनों Salary नहीं मिलती. युवाओं को प्रत्येक महीना 100 घंटे कार्य करना होता है जिसकी सैलरी का 75 प्रतिशत वेतन काम करवाने वाले विभाग को और शेष 25 फीसदी वेतन स्वयं रोजगार विभाग वहन करता है. April महीने में युवाओं को काम दिया गया था, April महीने से लेकर July महीने तक युवाओं को काम अलॉट नहीं किया गया.
April महीने से नहीं मिल रहा भत्ता और काम
इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास युवाओं को Monthly 900 रूपये, स्नातक पास युवाओं को प्रत्येक महीना 1500 रुपए दिए जाते हैं जबकि सक्षम योजना के तहत 100 घंटे कार्य करने पर 6000 रुपए सैलरी के रूप में दिए जाते हैं. वही स्नातकोत्तर युवाओं को 3000 रूपये प्रति महीना प्लस कार्य के लिए 6000 रूपये सैलरी के रूप में दिए जाते हैं. पिछले अप्रैल महीने से युवाओं को विभाग के द्वारा ना तो काम दिया जा रहा और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है.
वेबसाइट अपडेशन का चल रहा कार्य
भिवानी के जिला रोजगार अधिकारी कविता ग्रेवाल ने कहा कि सक्षम युवाओं को सरकारी विभागों के द्वारा काम उपलब्ध करवाया जाता है. लेकिन पिछले करीब 2 महीनों से युवाओं को काम अलॉट नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विभाग की Website को अपडेट किया जा रहा है जिस वजह से युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बीच भी में ही रुका हुआ है. जैसे ही वेबसाइट चलेगी सभी का पूरा भत्ता बैंक खातों में डाल दिया जाएगा.