Haryana Weather News: हरियाणा के इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, यहाँ से जानें जिलों के नाम
करनाल, Haryana Weather Update :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है. पिछले तीन- चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जहां एक तरफ यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद है वहीं दूसरी तरफ Rain नें आम जनता की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. आम नागरिक सड़कों पर निकलने के लिए तरस गए है. इतना ही नहीं आने वाले 48 घंटों तक कई जिलों में बारिश का यही दौर जारी रहेगा.
बारिश ने मचाई तबाही
मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जहाँ एक तरफ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, जबकि दूसरी तरफ भारी बारिश नें अधिकतर राज्यों और जिलों में तबाही मचा दी है. उत्तरी हरियाणा के चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर जिलों में Red Alert जारी किया गया है. वही इनसे लगते जिलों कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र में भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारी वर्षा से पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैंथल जैसे जिले सबसे अधिक प्रभावित रहेंगे.
13 जुलाई तक मौसम बना रहेगा परिवर्तनशील
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तरी हरियाणा में चंडीगढ़ के साथ दक्षिण पूर्वी पंजाब पर पश्चिमी विक्षोभ का बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर की तरफ से आने वाली हवाओ की एक साथ टकराने से मूसलाधार वर्षा हो रही है. 13 July तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लगातार सक्रिय मानसून और उत्तरी पाकिस्तान से लेकर उत्तर पूर्व अरब सागर तक विस्तृत पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा के कई जिलों में देखने को मिलेगा.
कई जिलों में पैदा हुई बाढ़ की स्थिति
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बारिश की वजह से हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक प्रभाव पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और अंबाला में देखने को मिलेगा. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से धीमी वाहन चलाने और पेड़ों के नीचे खड़ा ना होने की सलाह दी है, और कहा कि जितना कम हो सके बारिश के समय घर से बाहर निकले. साथ ही उन्होंने बारिश के समय नदियों नहरों के किनारों पर भी न जाने के लिए कहा है, क्योंकि तेज बारिश और जगह- जगह आ रही बाढ़ के कारण नदियों नहरों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.