Sapna Choudhary: ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर सपना ने महफिल में बांधा समा, लगाए ऐसे ठुमके- देखकर फटी रह गई ताऊ की आंखें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sapna Choudhary Viral Dance Video :- सपना चौधरी को Dancing क्वीन के नाम से जाना जाता है. Social Media पर सपना चौधरी के गानों की वीडियो काफी वायरल होती रहती है. सभी उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देते हैं. इन दिनों सपना चौधरी की फैन- फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ रही है. सपना सोशल मीडिया पर भी काफी Active रहती और रोजाना अपने Fans के लिए नई तस्वीरें और रील Share करती रहती है.
Sapna Choudhary के इस वीडियो ने लगाई इंटरनेट पर आग
इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि यह वीडियो नया नहीं है, परंतु इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में सपना चौधरी ने नीले रंग का सूट पहना हुआ है. गले में गुलाबी रंग का दुपट्टा डालकर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Latest Dance Video) धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रही है. उनके Fans को भी सपना के डांस मूव्स काफी पसंद आ रहे हैं. सपना का डांस देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गया है. सपना Famous हरियाणवी सॉन्ग तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर Dance करती हुई दिखाई दे रही है.
आज भी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में है सपना का दबदबा
सुपरहिट हरियाणवी सोंग्स और सपना की अदाएं सोशल मीडिया पर आग लगा रही है. Sapna Choudhary हरियाणवी डांसर क्वीन से अब इंडिया की स्टार बनती जा रही है. उनकी Instagram पर भी अच्छी खासी फैन- फॉलोइंग है. जैसे ही उनका कोई New Song आता है, वह ट्रेंडिंग में आ जाता है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सपना चौधरी का आज भी अलग ही दबदबा है. उनकी टक्कर में कोई आस- पास भी नहीं है.