चुनाव से पहले सरपंचो और पंचों को हरियाणा सरकार ने दिया गिफ्ट, इतने रूपए बढ़ाया गया मानदेय
चंडीगढ़ :- हरियाणा के पंचों और सरपंचों के द्वारा मानदेय को बढ़ाने को लेकर बार- बार सरकार से मांग की जा रही थी. सरकार इस मांग को बार- बार अनदेखा कर रही थी. परंतु अब सरकार ने पंचों और सरपंचों की मांग के आधार पर मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है. बढ़ा हुआ मानदेय जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. सरपंचों और पंचो का मानना है कि इतने वर्षों के बाद अब उनके मानदेय में भी वृद्धि की जानी चाहिए. 15 March को हरियाणा के CM मनोहरलाल ने पंचों और सरपंचों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की थी.
15 मार्च को पंचों सरपंचों के मानदेय में बढ़ोतरी की की घोषणा
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने 15 मार्च को पंचों सरपंचों के मानदेय मे वृद्धि की है. 15 मार्च के बाद से पंचों का मानदेय बढ़ाकर 1600 रुपए और सरपंचों का मानदेय बढ़ाकर 5000 रूपये करने की घोषणा की थी. इसके अलावा CM ने एक अप्रैल से मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था. सरकार के इस फैसले से पंचों और सरपंचों को काफी राहत मिली है. मानदेय में वृद्धि के लिए विकास व पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने हरियाणा पंचायती राज वित्त, बजट, लेखा प्रधान एवं संकर्म अधिनियम 1995 में संशोधन किया है.
पंचो को जल्द दिया जाएगा बढ़ा हुआ मानदेय
मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर नें इसका Notification जारी कर दिया है. सरपंचो को 3000 रूपये मासिक दिए जाते थे परंतु अब इसमें 2000 रूपये की ओर वृद्धि कर दी गई है, जोकि अब बढ़कर 5000 रूपये हो गई है. वहीं पंचों के मानदेय में 1000 रूपये की वृद्धि की गई है जिससे कि अब पंचो को कुल 1600 रूपये रूपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिया जाएगा.
1 अप्रैल से दिया जाएगा बढ़ा मानदेय
हरियाणा पंचायती राज वित्त Budget और लेखा परीक्षण प्रधान तथा संशोधन नियम 2003 कहे जाएंगे. लंबे समय से पंचों और सरपंचों द्वारा की जा रही मांग अब जाकर पूरी हुई. 1 April से पंचो सरपंचों को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जाएगा. साथ ही सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को एरियर दिया जाएगा. सरपंचों का मासिक मानदेय 3000 रूपये से बढ़ाकर 5000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है जबकि पंचो का मानदेय बढ़ाकर 1600 रुपए कर दिया गया है.