Haryana News: अब जन्मदिन पर हरियाणा के युवाओ को CM मनोहर लाल बोलेंगे हैप्पी बर्थडे, जन्मदिन पर भेजंगे शुभकामना
चंडीगढ़ :- हर किसी के लिए जन्मदिन का विशेष महत्व होता है जिस दिन इंसान पैदा हुआ था, अर्थात उसके Birthday वाले दिन घर के सदस्य मिलकर पार्टियां करते हैं. बर्थडे वाले दिन सभी घर परिवार के सदस्य, दोस्त, रिश्तेदार जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में अगर प्रदेश का CM आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे तो कैसा लगेगा? अब आप सोच रहे होंगे सीएम कैसे जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे. तो ऐसा ही है पिछले 8 सालों से सरकार सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाने में लगी हुई थी अब जाकर यह प्रयोग संभव हो सका है.
PPP मे दर्ज मोबाइल फोन पर आएगा संदेश
CM राज्य के किसी भी परिवार के बच्चे के जन्मदिन पर शुभकामना संदेश देंगे. यह संदेश परिवार पहचान पत्र (PPP) आईडी में दर्ज मोबाइल नंबर पर दिया जाएगा. प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे 25 लाख लाभार्थियों से भी CM बातचीत कर चुके है. CM ने राजनैतिक सत्ता में शामिल होने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को अपनी कार्यशैली का हिस्सा मानकर कार्य किया. 25 सितंबर 2014 को राज्य में पहला सुशासन दिवस मनाया गया था जिसका प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को चंडीगढ़ आए बिना CM तक अपनी बात पहुंचाना था. जिसके तहत प्रत्येक जिले में CM विंडो काउंटर खोले गए.
प्रत्येक शनिवार CM करेंगे योजना लाभार्थियों से बातचीत
CM के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि CM प्रत्येक शनिवार को शाम 5:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. उनका कहना है कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आई है. जहां भी कोई गड़बड़ घोटाला नजर आएगा, तुरंत अधिकारियों की खबर ली जाएगी. साथ ही साथ CM यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही.