India vs WI: टेस्ट के पहले दिन रहा टीम इंडिया का दबदबा, मात्र 150 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, India vs WI :- कल से भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ. दो टेस्ट मैचों के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे मैचों की और 5 T20 मैचों की भी सीरीज खेलने वाली है. Test Match का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, उनकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. वेस्टइंडीज की पूरी टीम ही 63 Over में 150 रनों पर ऑल आउट हो गई. वहीं भारतीय टीम ने भी 23 ओवरों में 80 रन बना लिए हैं. भारत का अभी तक एक भी Wicket नहीं गिरा है.
मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाज रहे वेस्टइंडीज पर भारी
आज भारतीय टीम 80 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. अक्टूबर 2002 से वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम को एक भी टेस्ट मैच में हरा नहीं पाई है. अब देखना होगा कि इस टेस्ट मुकाबले में कौन सी टीम जीती है, फिलहाल तो टीम इंडिया- वेस्टइंडीज पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन ने लिए 700 विकेट
इसके साथ ही अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इतिहास रच दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पहले दिन के खेल में अश्विन ने 3 विकेट लेते ही नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. 700 विकेट के साथ ही उनकी महान क्रिकेटर वाले क्लब में एंट्री हो चुकी है, जिसमें अनिल कुंबले और हरभजन पहले से ही है. पहला दिन पूरी तरह से भारत के गेंदबाजों के नाम रहा. गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम को संभलने का मौका ही नहीं दिया और महज 150 रनों के स्कोर पर ही पूरी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.