Ayushman Yojana: आयुष्मान कार्ड रखने वालो की हुई बल्ले- बल्ले, मिलेगा पांच लाख का सीधा लाभ
नई दिल्ली, Ayushman Yojana :- भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008 में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) शुरूआत की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को निशुल्क इलाज उपलब्ध करवाना है. इस योजना के अंतर्गत सरकार इलाज में लगने वाले 5 लाख रूपये तक का खर्च स्वयं वहन करती है. आयुष्मान कार्ड Online माध्यम से बनाया जाता है. Ayushman Yojana बनवाने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करना होगा.
SECC सूची में नाम होना अनिवार्य
आयुष्मान Card बनवाने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान कार्ड भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आपको अपनी पात्रता निर्धारित करनी होगी. पात्रता मानदंड में निर्दिष्ट सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC) सूची का हिस्सा होना अनिवार्य है, या अंत्योदय अन्न योजना या अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य जीवन बीमा योजना Card का हिस्सा होना जरूरी है. इसके अलावा कुछ राज्यों के अपने पात्रता मानदंड है, इसलिए संबंधित राज्य के दिशानिर्देशानुसार जांच करना सुनिश्चित करें.
Ayushman Card Online Apply Process
सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट “Am I Eligible” पर जाए. इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और राशन Card नंबर डालकर अपनी पात्रता चेक करनी होगी
- यदि आप योजना के पात्र पाए जाते हैं तो आवेदन भरने के लिए आगे का प्रोसेस जारी रखें.
- इसके बाद वेबसाइट पर न्यू रजिस्ट्रेशन या Apply Option पर क्लिक करें, जिसमे आपको अपना नाम, उम्र, लिंक आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर, एड्रेस और संपर्क जैसी जानकारियां भरनी होंगी.
- सभी जानकारियां डालने के बाद एक बार फिर से सभी जानकारियों को सटिकता प्रदान करने के लिए दोबारा जांच ले.
- इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, Income सर्टिफिकेट को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सभी जानकारियों की दोबारा समीक्षा करनी होगी. जब आप इस सारी जानकारियो से संतुष्ट हो जाए तब Submit या अप्लाई बटन पर क्लिक करें.
Insurance कार्ड के रूप में करेगा कार्य
इसके बाद यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो आपको Ayushman Card Scheme का कार्ड प्राप्त होगा, जो आपके स्वास्थ्य बीमा कार्ड के रूप में कार्य करेगा. कुछ ऐसे निजी अस्पताल भी है, जिसमें आयुष्मान कार्ड मान्य होता है. जिन- जिन Private अस्पतालों में यह कार्ड मान्य होता है, वहां पर भी मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता है. आयुष्मान कार्ड आपको सूचीबद्ध अस्पतालों और सामान्य सुविधाओं में कैशलेस चिकित्सा उपचार का लाभ लेने में मदद करेगा.