Delhi News Today: पानी के आगोश में डूबी राजधानी दिल्ली, स्कूल से लेकर मेट्रो सेवाओं पर लगाई रोक
नई दिल्ली :- इन दिनों बारिश का पानी कहर मचा रहा है. हर तरफ बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो चुके हैं. बारिश की वजह से Delhi में यमुना नदी का जलस्तर भी बढ़ चुका है. इसका प्रभाव दिल्ली के मेट्रो सेवाओं पर भी हुआ है. यमुना बैंक Metro स्टेशन की एंट्री और Exit गेट अभी के लिए Close है. हालांकि, इंटरचेंज की Service मौजूद है और Blue Line सेवा चल रही है. दिल्ली में यमुना नदी का Water Level तेज़ी से बढ़ रहा है. बारिश की वजह से कई सड़कों और चौक चौराहों पर जलभराव हो चुका है.
DMRC ने ट्वीट से दी जानकारी
जलस्तर बढ़ने से यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर पानी भर चुका है. डीएमआरसी ने ट्वीट से जानकारी दी है कि इंटरचेंज की सुविधा जारी है. डीएमआरसी की तरफ से बयान में बताया गए है,’ यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर अभी आना जाना नहीं हो रहा है कृप्या कर इसे ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना करें. हालांकि, इंटरचेंज सुविधा अभी भी जारी है.’ यमुना के ऊपर से गुजरने वाली दिल्ली मेट्रो की गति को Limited किया गया है.
नदी के पास रहने वाले लोगों को हो रही परेशानी
अभी यमुना बैंक और शास्त्री पार्क यानी रेड लाइन और ब्लू लाइन पर मेट्रो की स्पीड जब यमुना के ऊपर से गुजर रही होगी तो वह लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की Speed से गुजरेगी. दिल्ली में यमुना का जलस्तर आज सुबह बढ़कर 208.48 मीटर हो गया, जिससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जल में डूब गये और नदी के पास रहने वाले लोगों को काफी समस्या हो गई केंद्रीय जल आयोग (CWC) के मुताबिक, आशंका है कि यह और बढ़ सकती है. उसने कहा है कि यह ”भीषण स्थिति” है.
एक दूसरे की सहायता करें
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. केजरीवाल डीडीएमए के उपाध्यक्ष भी है. अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि यमुना में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और आस-पास की सड़कों में जलभराव हो रहा है. ऐसे में लोग वहां पर न जाए. मुख्यमंत्री की तरफ से अमर जयंती में एक दूसरे की सहायता करने के लिए भी आवाहन किया गया.