Shubman Gill Dance: लाइव मैच के दौरान शुभमन गिल ने लगाए मस्त ठुमके, वायरल वीडियो देख लोग बोले- “मान गए गुरु”
डोमिनिका टेस्ट चल रहा है जिसमें वेस्टइंडीज की पारी 150 रन पर ही सिमट गई. भारतीय टीम अभी तक बिना किसी नुकसान के 80 रन बना चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो इसी डोमिनिका टेस्ट का है. इस टेस्ट में शुभ्मन गिल मस्त ठुमके लगाते दिख रहे हैं. लोगों द्वारा भी इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
स्पोर्ट्स डेस्क :- डोमिनिका टेस्ट जारी है जिसमें पहले दिन वेस्टइंडीज अपनी पारी में 150 रन बना पाया. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबाजी करने का निर्णय लिया. पहले Batting करने उतरी वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई. वहीं, इसके जवाब में भारतीय टीम बिना किसी Wicket को गवाएं 80 Run बटोर चुकी है. भारत के रवि अश्विन ने 5 विकेट झटके जो सबसे अधिक थे. इसके अतिरिक्त रवीन्द्र जडेजा ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजा.
वायरल हुआ वीडियो
इस टेस्ट के दौरान का एक वीडियो Social Media पर काफ़ी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में शॉटलेग पर फील्डिंग कर रहे भारतीय Team के खिलाड़ी डांस करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया फैंस को शुभमन गिल का यह अंदाज़ काफी भा रहा है. सोशल मीडिया Users इस वीडियो निरंतर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. यह वीडियो वेस्टइंडीज की पारी का है ज़ब 64वाँ ओवर चल रहा था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर पसंद किया जा रहा है.
DO NOT MISS! Keep your eyes 👀 on the right side of the screen, we have a surprise Shubman Gill package for you!
He is truly enjoying the Caribbean atmosphere 🥳 🎉🕺🏻#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jZRlqFdofl
— FanCode (@FanCode) July 12, 2023
डोमिनिका टेस्ट में ईशान किशन ने किया डेब्यू
उस समय वेस्टइंडीज के लिए आखिरी जोड़ी रकीम कार्नवाल और जोमेन वरिक्कन क्रीज पर थे. वहीं, रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर मोहम्मद सिराज का कैच भी काफ़ी वायरल हो रहा है. दरअसल, रवीन्द्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्लैकुवड का Catch बेहतरीन तरीके से पकड़ा. साथ ही शार्दुल ठाकुर की Ball पर ईशान किशन ने रीफर का शानदार कैच झटका. डोमिनिका Test के साथ ईशान किशन ने Debut किया है. ईशान किशन के अलावा यशस्वी जयसवाल भी पहली बार इसमें हिस्सा ले रहे है.