चाणक्य-नीति
Chanakya Niti: जीवनसाथी की इन खूबियों से आपका जीवन बन जाता है स्वर्ग, जाने क्या कहते है आचर्य चाणक्य
नई दिल्ली, Chanakya Niti :- अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए बेहतरीन जीवनसाथी का होना बेहद जरूरी है. अच्छा जीवनसाथी घर और जीवन को स्वर्ग बना सकता है. वहीं, गलत चुनाव होने पर जिंदगी नरक हो जाती है. आचार्य चाणक्य का कहना है कि धैर्य बनाए रखने वाला इंसान हर परिस्थिति का काफी आसानी से सामना कर सकता है. धर्य रखने वाला इंसान संकट के समय में अपने परिवार की ढाल की तरह रक्षा करता है. ऐसे में जरूरी है कि जब भी आप शादी करे, तो अपने जीवन साथी में इस प्रकार के गुणों को अवश्य जांच लें. जीवनसाथी के चयन का फैसला काफी अहम होता है, आपके आगे का पूरा जीवन इसी पर डिपेंड करता है. इसीलिए सोच समझकर ही फैसला ले.
जीवनसाथी का चयन करते समय इन गुणों का रखें ध्यान
- किसी भी व्यक्ति की जिंदगी को तबाह करने में गुस्से का अहम रोल होता है, इसे अच्छे खासे घर- परिवार तबाह हो जाते हैं. जब तक इंसान को इस बात का अहसास होता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है. गुस्से वाला इंसान सही और गलत में फर्क करना भी भूल जाता है.
- मधुर वाणी और संचार किसी भी व्यावहारिक जीवन के लिए बेहद जरूरी है. दोनों को आपस में जोड़े रखने के लिए वाणी काफी अहम है. ऐसे में जरूरी है कि ऐसे जीवनसाथी का चुनाव करें जिसकी वाणी मधुर हो.
- शादी के लिए जब भी आपको जीवनसाथी का चुनाव करना हो तो किसी प्रकार के दबाव में ना रहे. दबाव में आप जो भी फैसले लेते हैं, वह गलत होते हैं. आपके इस फैसले पर ही आगे आपकी पूरी जिंदगी डिपेंड करती है, इसीलिए आप जो भी फैसला ले सोच समझ कर ही ले.
- जीवनसाथी में अच्छे संस्कारों का होना बेहद जरूरी होता है. जब भी आप जीवनसाथी का चुनाव करें, तो उसकी सुंदरता की जगह उसके संस्कारों को महत्व दें. संस्कारी इंसान आपके घर को स्वर्ग बना देता है.