फाइनेंस

HDFC Bank के मर्ज होने से करोड़ों ग्राहकों की लगी लॉटरी, अब बैंक देने जा रहा है ये खास फायदा

नई दिल्ली :- HDFC Bank की तरफ से इस Bank मे खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. गुरुवार को HDFC बैंक ने दावा करते हुए पायलट आधार पर जारी सेंट्रल बैंक डिजिटल रुपए (CBDC) से एक लाख से अधिक ग्राहकों और 1.7 लाख से अधिक व्यापारियों को जोड़ा गया है. इसके अलावा बैंक ने लेन- देन को आसान बनाने के लिए ई रुपया मंच के साथ QR कोड भी चालू किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hdfc 2

पायलट आधार पर जारी किया CBDC कार्यक्रम  

सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्रा केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी मुद्रा कार्ड डिजिटल होता है. नवंबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक ने पायलट आधार पर सेंट्रल बैंक द्वारा सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्रा कार्यक्रम शुरू किया गया था, जबकि दिसंबर 2022 में इसे खुदरा लेनदेन के लिए प्रस्तुत किया गया था. CBDC जारी करने के बाद केंद्रीय बैंक नें June 2023 मे UPI के जरिए डिजिटल रुपए के आपस में लेनदेन की घोषणा की.

बैंकों की संख्या 8 से बढ़कर हो चुकी 13

सप्ताह की शुरुआत में ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर नें कहा था कि वर्ष 2023 के अंत तक मौद्रिक प्राधिकरण डिजिटल रूपए के लेनदेन को 5000- 10,000 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 10,00,000 प्रतिदिन करने की योजना है. प्रारंभ में बैंकों की संख्या 8 थी, जोकि अब बढ़कर 13 हो चुकी है. अगर देखा जाए तो इस समय CBDC के 13 लाख Users है. गुरुवार को UPI QR Code शुरू करने के साथ ही एकीकरण प्रक्रिया पूरी करने वाले बैंकों में से एक है.

समय के साथ बढा CBDC का उपयोग 

CBDC से जुड़े Users टर्मिनल पर UPI QR कोड को स्कैन करके डिजिटल तरिके से आपस में लेनदेन कर सकते हैं. HDFC इस समय 26 शहरों पटना, लखनऊ, कोच्चि, जयपुर, नागपुर, भुनेश्वर, इंदौर, भोपाल, नागपुर, वाराणसी, पुदुचेरी, विशाखापट्टनम मे ई- रुपया भुगतान की सुविधा दे रहा है. बैंक ने इसमें शामिल व्यापारियों को अपने ग्राहकों से डिजिटल रुपए में भुगतान को स्वीकार करने की अनुमति दी है जिससे कि दैनिक लेनदेन में CBDC का उपयोग बढ़ा है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button