Delhi Metro News: दिल्ली की बाढ़ ने भरे मेट्रो के खजाने, तोड़ दिए कमाई के पिछले सारे रिकॉर्ड
नई दिल्ली, Delhi Metro News :- गर्मी में राहत देने वाले बारिश ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है. चारों तरफ से बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली में यमुना नदी भी उफान पर है और बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. कुछ इलाके पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं. यमुना नदी में आए उफान की वजह से जो बाढ़ आई है कहा जा रहा है कि ऐसा 45 साल के बाद हुआ है. आम जनता के लिए जहां यह एक बड़ी समस्या है वहीँ दिल्ली मेट्रो के लिए यह एक अच्छा अवसर बनकर आया है.
सुप्रीम कोर्ट के एंट्री गेट तक पहुंचा पानी
गुरुवार को 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़कर 208.66 मीटर तक हो गया था, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से तीन मीटर अधिक था. इससे राजधानी के कई प्रमुख क्षेत्र जल में डूब गए. इससे पहले बुधवार को यमुना ने 207.71 मीटर के स्तर को पार दिया, जिसने 1978 में बनाए गए 207.49 मीटर के अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. बाढ़ का पानी मध्य दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के Entry Gate तक पहुंच गया और Busy ITEO चौराहा और राजघाट भी पानी में डूब गये क़्यूँकि सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग का ड्रेन Regulator टूट गया.
दिल्ली मेट्रो ने 3 दिन में की बंपर कमाई
दिल्ली मेट्रो ने पिछले 3 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से इलाकों में पानी भर गया है ऐसे में यात्री अपनी बाइक या गाड़ी को छोड़कर दिल्ली मेट्रो से सफर कर रहे हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो से रोजाना औसतन 55 से 60 लाख यात्री यात्रा करते हैं. डीएमआरसी के मुताबिक 11 जुलाई को 62 लाख यात्रियों ने मेट्रो सेवा का लाभ लिया, जबकि 12 और 13 जुलाई को यह संख्या क्रमश: 61,32,431 और 61,33,673 थी.
यमुना पर हुई मेट्रो की Speed सीमित
डीएमआरसी यात्रा या लाइन इस्तेमाल के लिए मीट्रिक प्रयोग में लाता है जिसकी गणना उस कोरिडोर की संख्या से होती है जिसे यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए प्रयोग करते हैं. दिल्ली मेट्रो ने यह भी बताया कि 14 जुलाई को मेट्रो लाइन उपयोग का आंकड़ा 62,74,598 था, जबकि 7 जुलाई को यह संख्या 61,63,784 थी. वहीं, 4-6 जुलाई तक, हर तीन दिन में सवारियों की संख्या 58 लाख से ज्यादा रही. फिलहाल DMRC ने यमुना के चारों पुलों पर मेट्रो की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी है.