UPI in France: भारत के UPI का बजा फ्रांस में डंका, खरीदारी के लिए होगा इस्तेमाल
नई दिल्ली :- आज के टेक्निकल दौर में लगभग व्यक्ति एडवांस टेक्नोलॉजी का लाभ ले रहा है. आज के वक्त कोई भी अपनी जेब में कैश नहीं रखता बल्कि ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना ही पसंद करते हैं. इसी वजह से आज भारत में यूपीआई से भुगतान करना सबसे अच्छा माना जाता है. भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) धीरे- धीरे पूरी दुनिया को मात दे रहा है. कई देशों तक यह पहले ही अपनी पहुंच बना चुका है और अब ताजा अपडेट के मुताबिक भारत का यूपीआई फ्रांस (UPI in France) में भी चलेगा.
भारत और फ्रांस के बीच हुआ कॉन्ट्रैक्ट
भारत और फ्रांस के बीच फ्रांस में यूपीआई (UPI in France) चलाने को लेकर एक Contract हुआ है. जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर गए हुए हैं. इसी दौरान भारत और फ्रांस के बीच भारत का पेमेंट सिस्टम यूपीआई का प्रयोग करने के लिए सहमति बनी है. इस कदम के जरिए भारत के लिए इनोवेशन का एक बड़ा Market खुलेगा. भारत और फ्रांस के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अभी फ्रांस में भी भारत का यूपीआई चलेगा.
भारतीय पर्यटक यूपीआई से कर पाएंगे Payment
पीएम मोदी ने फ्रांस में एक कला केंद्र में भारतीय Community के लोगों से बात करते हुए इस बात का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एफिल टावर के पास भी भारतीय पर्यटक यूपीआई का Use करते हुए रुपए में Payment कर पाएंगे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यूपीआई के प्रयोग के लिए फ्रांस के साथ एक समझौता हुआ है, जो एफिल टावर से शुरू होगा. 2022 में यूपीआई सेवा देने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फ्रांस की तेज और Safe ऑनलाइन Payment प्रणाली लायरा के साथ एक समझौते को Sign भी किया है.