Success Story: होटल का वेटर बना यूपी में नायब तहसीलदार, अब हिमांशु के संघर्ष की कहानी के हो रहे हर जगह चर्चे
बहादुरगढ़ :- बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कामयाबी के लिए मेहनत करने की बजाय काम ना करने के बहाने ढूंढते रहते हैं. ऐसा नहीं है कि जिस व्यक्ति के पास ज्यादा धन दौलत हो वही इंसान जीवन में कामयाब इंसान बन सकता है. बल्कि जो इंसान गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है वह भी कामयाब इंसान बन सकता है. रोहतक रोड पर जाखौदा मोड़ के निकट स्थित देशी ढाणी Hotel में वेटर का काम करने वाले UP के हिमांशु ने नायब तहसीलदार बनकर मिसाल कायम की है.
देशी ढाणी होटल में किया वेटर का काम
हिमांशु उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, और वह रोहतक रोड पर जाखौदा मोड़ के निकट देशी ढाणी Hotel में वेटर का काम करता है. अपने मार्ग में आने वाली सभी कठिनाइयों को पार करते हुए हिमांशु ने वेटर का काम करने के साथ- साथ नायब तहसीलदार की तैयारी भी करता रहा. यही वजह है कि आज उसने नायब तहसीलदार की परीक्षा दी और उसमें सफलता भी हासिल की. हिमांशु के सफल होने की खुशी में देशी ढाणी Hotel मे जोरदार स्वागत किया गया. ढाणी के सभी लोग हिमांशु को बधाईयां देने के लिए पहुंच रहे थे.
मेहनत ही एक ऐसा कारण था जो उसे इतने आगे तक ले गया
भारतीय तैराकी संघ के उपप्रधान अनिल खत्री ने हिमांशु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. Hotel मालिक सुनील खत्री और विकास खत्री ने भी हिमांशु का जोरदार स्वागत किया. हिमांशु UP का रहने वाला है, हिमांशु के दो छोटे भाई भी हैं. हिमांशु का पिता रेलवे में कर्मचारी जिसका कुछ समय पहले ही निधन हो गया था. जिस वजह से उसके घर का सारा बोझ उसके कंधों पर आ गया. घर की जिम्मेदारियों को उठाते हुए हिमांशु नें अपनी पढ़ाई जारी रखी. हिमांशु ने पहले बैंक में ग्राहक सेवा केंद्र मे काम किया. इसके बाद वह देशी ढ़ाणी होटल में वेटर का कार्य करने लगा.
पुलिस अफसर बनने की रखता था चाह
घर की जिम्मेदारी आने के कारण हिमांशु का जीवन काफी कष्टो से भरा रहा है. होटल मालिक और स्टाफ की वजह से उसे अपने परिवार को चलाने में काफी मदद मिली. नायब तहसीलदार के इस सफर में हिमांशु ने दिन रात मेहनत की और सफलता हासिल की. हिमांशु UPSC पास कर पुलिस अफसर बनने की ख्वाहिश रखता है. हिमांशु की सफलता पर ढाणी के नागरिकों ने उसे बधाईया दी.