SIM Card को लेकर आया नया नियम, अब एक ग्राहक खरीद सकेगा सिर्फ इतनी SIM
टेक डेस्क :- आजकल ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं काफी बढ़ रही है. ठगों की तरफ से धोखाधड़ी करने के लिए नए-नए बैटरी आजमाए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा ठगी फोन के माध्यम से ही की जाती है. ऐसे में साइबर क्राइम को देखते हुए ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. सरकार योजना तैयार कर रही है जिसके अनुसार SIM Card की संख्या को Limited किया जाएगा.
एक आईडी पर मिलेंगे 4 SIM Card
वर्तमान में एक आईडी पर 9 Sim Card जारी होते हैं. पर अब सरकार एक आईडी पर मिलने वाले सिम कार्ड की संख्या को 9 से घटाकर 4 करने की प्लानिंग कर रही है. इससे धोखेबाज एक ही आईडी पर कई सिम कार्ड नहीं ले पाएंगे और ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाम लगेंगी. एक Report से पता चला है कि टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक आईडी पर सिम कार्ड की संख्या को चार तक सीमित करने की Guidelines के लिए हामी भर दी है. यह गाइडलाइंस जल्द ही जनता के लिए जारी होगी.
संचार साथी पोर्टल पर ले पाएंगे पूरी जानकारी
इसके अतिरिक्त , सरकार ग्राहक Verification Process को पूरी तरह से Digital करने की भी योजना तैयार की जा रही है.सरकार ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड जारी हो सकते हैं. यह सुविधा संचार साथी Portal पर मौजूद है. यदि आपको लगता है कि कहीं आपके Number पर फ्रॉड सिम जारी हुआ है, तो आप संचार साथी पोर्टल पर जाकर उसका पता लगा पाएंगे और उसे Block कर पाएंगे.
ऑनलाइन Fraud पर लगेगी लगाम
आप अनचाहे कॉल और फ्रॉड कॉलिंग को रोक पाए इसके लिए सरकार एक बड़ा कदम उठा रही है. इसमें टेलीकॉम कंपनियों की AI फिल्टर लगाने में सहायता करना शामिल है. AI फिल्टर अनजान कॉल और Message की पहचान कर सकते हैं और उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. सरकार का यह कदम सराहनीय है, इससे लोगों को अनचाही कॉल और फ्रॉड कॉलिंग से बचाने में सहायता होगी. सरकार का मानना है कि यह सब आम जनता को सुरक्षित और आरामदायक महसूस करवाने के लिए किया जा रहा है. इससे काफी हद तक ऑनलाइन फ्रॉड पर नकेल कसी जा सकेगी.