Mobile Ban in Kedarnath: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगा बैन, ऐसे कपडे पहनकर भी नहीं मिलेगी एंट्री
History :- यदि आप भी केदारनाथ मंदिर में जाते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. केदारनाथ मंदिर में अब से Mobile Phone ले जाने पर बैन लगा दिया गया है. आप अभी तक मंदिर में फोन ले जा रहे थे,तो अब आपको ऐसा नहीं करना है. साथ ही मंदिर परिसर में फोटो और वीडियो बनाना भी बैन कर दिया. पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ मंदिर से जुड़े हुए कई प्रकार के वीडियो Social Media पर वायरल हो रहे थे.
केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन पर लगाया गया बैन
वायरल हो रहे इन्हीं Videos के वजह से ही केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया गया. बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से इस संबंध में मंदिर परिसर में बोर्ड लगा दिए गए हैं. इन बोर्डो में जानकारी दी गई है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन को बिल्कुल भी लेकर ना जाए. अब मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पूर्ण तरह का प्रतिबंध लगा दिया गया है. सभी सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे. इसके साथ ही अन्य बोर्ड में मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र ही धारण करने के निर्देश भी जारी किए गए.
इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
मंदिर परिसर में तंबू या शिविर स्थापित करने को भी मना कर दिया गया और कहा गया कि यह दंडनीय अपराध माना जाएगा. हिंदी और अंग्रेजी में लिखे इन बोर्ड में साफ तौर पर इस बारे में जानकारी दी गई कि यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कुछ दिन पहले ही गढ़वाल हिमालय में स्थित केदारनाथ मंदिर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इन वीडियो की वजह से तीर्थ पुरोहितों से लेकर आम श्रद्धालुओ की तरफ से आपत्ति जताई गई थी और कहा गया था कि धार्मिक स्थानों पर ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है.
कुछ समय पहले वायरल हुए थे ये अजीबोगरीब वीडियो
एक वीडियो में तो आप देख सकते हैं कि एक लड़की एक पुरुष मित्र को नाटकीय अंदाज में घुटनों के बल पर बैठकर प्रपोज करती हुई दिखाई दे रही थी. इसी प्रकार का ही एक दूसरा Video जिसमें गर्भगृह के दौरान एक महिला नोट उड़ाती हुई दिखाई दे रही थी, जो बिल्कुल ही गलत है. इसी वजह से अब मंदिर में फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.