पीली साड़ी में Rakhi Sawant ने ढाया कहर, यूजर्स बोले- सब गुड़-गोबर कर दिया
मनोरंजन डेस्क :- अपने निराले अंदाज से सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत को कौन नहीं जानता. राखी आए दिन कुछ ऐसे अटपटी हरकतें करती रहती हैं जो उन्हें Limelight में रखती हैं. Rakhi Sawant को आपने कई बार थोड़े अतरंगी Costume में देखा होगा पर इस बार मामला कुछ और ही है. इस बार राखी पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है.
पीली साड़ी में कहर ढा रही राखी
राखी सावंत ने Troll करने वाले यूजर्स को करारा जवाब दिया है. राखी को अक्सर ड्रामा करते हुए देखा जाता है. पिछले दिनों राखी और उनके पति आदिल की भी काफी खबरें देखी गई थी. कई दिनों तक Rakhi Sawant की शादी चर्चा का विषय बनी रही. राखी सावंत कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन दिनों राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि राखी ने पीली साड़ी डाली हुई है, और कानों में झुमके डाल रखें है जो उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे है.
View this post on Instagram
तमन्ना भाटिया के नए गाने पर किया डांस
वीडियो में दिख रहा है कि राखी अलग अलग Pose देकर Photo Shoot करवा रही है. राखी ने इस Yellow Saree में तमन्ना भाटिया के नए गाने पर भी डांस किया. राखी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूजर भी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि आप पर येलो कलर सूट करता है, तो एक कह रहा है अभी इतनी खुश है शायद आगे रोने वाला ड्रामा शुरु होने वाला है.
पीली साड़ी में Rakhi Sawant ने ढाया कहर, यूजर्स बोले- सब गुड़-गोबर कर दिया
bfrvjhrofy http://www.g3zews0m86z1v938yxdi94h0ue52m593s.org/
abfrvjhrofy
[url=http://www.g3zews0m86z1v938yxdi94h0ue52m593s.org/]ubfrvjhrofy[/url]