BSNL 4G: ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी कौड़ियों के दाम में देगी सुपरफास्ट इंटरनेट का मजा, Vodafone- Airtel को टक्कर देने की फुल तैयारी
टेक डेस्क, BSNL 4G :- अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो जाहिर सी बात है कि आपको रिचार्ज भी कराना होगा. बिना रिचार्ज के फोन मात्र एक खिलौना है. ऐसे में अगर आप बार-बार रिचार्ज करके परेशान हो चुके हैं, और कम कीमत पर किफायती रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह पर है. हम आपको BSNL टेलीकॉम कंपनी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसने भारत में अपनी 4G सेवा पेश कर दी है. 15 जुलाई, 2023 को BSNL की तरफ से अपना 4G बीटा लॉन्च किया गया है.
इस साल के आखिर तक पूरे देश में शुरू होगी 4G सेवा
सबसे पहले इसे पंजाब के अमृतसर यूजर्स के लिए शुरू किया गया. फिलहाल कंपनी द्वारा इसकी बीटा टेस्टिंग जारी है. यानी कुछ Selected यूजर्स को ही 4जी प्रीपेड सिम मिलेगी. BSNL चाहती है कि इस वर्ष के आखिर तक लगभग देश के सभी हिस्सों में 4G सेवा उपलब्ध हो पाए. बीएसएनएल की 4G सेवा शुरू होने से देश में अन्य टेलीकॉम कंपनियों की 4जी सेवा के लिए कंपटीशन में भी वृद्धि होगी. 4G सेवा लांच होने के बाद बीएसएनएल उपभोक्ताओं को अच्छा अनुभव मिलेगा.
Airtel और Jio Launch कर चुके हैं 5G
कंपनी की तरफ से अपने 4G नेटवर्क का परीक्षण पूरा किया जा चुका है. पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर में 200 लाइव नेटवर्क साइट्स की शुरुआत की जा चुकी है. वैसे तो Airtel और Jio देश में 5G उपलब्ध करवा चुकी है. तथा संभावित है कि जल्द ही 6G भी आने वाला है. खास बात यह है कि एयरटेल और वोडाफोन के 4जी नेटवर्क की अपेक्षा बीएसएनएल का 4जी प्लान सस्ता हो सकता है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू होगा 4G नेटवर्क
कंपनी की ओर से जल्द ही इसे ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में Launch करने की तैयारी की जा रही है. आ रही खबरों के अनुसार BSNL ने टाटा और अन्य कंपनियों को भारत में 1 लाख 4G नेटवर्क शुरू करने के लिए आदेश दिए हैं. कंपनी न केवल सिर्फ शहरी क्षेत्र तक सीमित रहेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी 4G Network की शुरुआत करेगी.