HBSE News: हरियाणा बोर्ड की मार्कशीट का इंतजार कर रहे 370000 विद्यार्थियों के लिए गुड न्यूज़, अब यहाँ से प्राप्त करे अंकतालिका
भिवानी :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को जारी हुए 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. अभी भी प्रदेश के 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों को उनकी मार्कशीट नहीं मिल पाई है.जिस वजह से विद्यार्थियों को आगे Admission लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी पिछले काफी समय से मार्कशीट का इंतजार कर रहे थे. अब उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हालांकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को Digital Locker पर अपलोड कर दिया गया है.
रिजल्ट के 2 महीनों के बाद भी नहीं मिली मार्कशीट
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप डिजिटल लॉकर के जरिए ऑनलाइन मार्कशीट अपलोड कर पाएंगे और आप इस मार्कशीट का एडमिशन के लिए भी यूज़ कर पाएंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से मार्च 2023 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 15 और 16 मई को घोषित किया गया था. इसके बाद बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों के परीक्षा Result को डिजिटल लॉकर पर भी उपलब्ध करवाया गया. इसके विपरीत, अभी तक भी प्रदेश के 3 लाख 70 हजार से अधिक विद्यार्थियों को Marksheet नहीं मिल पाई है.
डिजिटल लॉकर की मार्कशीट का भी कर सकते हैं यूज
वही बोर्ड प्रशासन की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अंकतालिका विद्यार्थियों के विद्यालय में भेजने की प्रोसेस जारी है, इसमें कुछ परेशानियां भी आ रही है.12वीं पास कर चुके विद्यार्थी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं. इस दौरान उन्हें डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए मार्कशीट की भी आवश्यकता है. विद्यार्थी डिजिटल लॉकर से मार्कशीट निकालकर उसे Admission के लिए यूज़ कर सकते है. इंडियन आईटी एक्ट 2000 के अनुसार डिजिटल लॉकर से निकाले गए सभी दस्तावेज केंद्र सरकार के सारे विभाग, संस्थाओं, प्रवेश और नौकरी संबंधित दस्तावेजों में मान्य होते हैं.
इस प्रकार डिजिटल लॉकर से निकलवा सकते हैं मार्कशीट
- सबसे पहले विद्यार्थियों को डिजिटल लॉकर की वेबसाइट पर जाना होगा
- विद्यार्थियों को पहले अपने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से साइन अप करना है.
- इसके बाद 6 अंकों का पिन कोड डालना है .
- अब जिस बोर्ड की मार्कशीट आपको डाउनलोड करनी है, उसको सेलेक्ट करें.
- अब अपना रोल नंबर एंटर करें, इसके बाद डिजिटल लॉकर से ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी.