गैजेट

Mobile SIM Port: इस तरह हाथों- हाथ पोर्ट करवा सकते है मोबाइल नंबर, जानें MNP करवाने का सबसे फास्ट तरीका

गैजेट :- आज के डिजिटलाइजेशन के समय में बड़ी संख्या में नेटवर्किंग का प्रयोग किया जा रहा है. आज नेटवर्क इतना जरूरी हो गया है कि प्रत्येक क्षेत्र में इंटरनेट का प्रयोग किया जा रहा है. बहुत बार ऐसा होता है कि जो नंबर आपके पास होता है आपको इस हद तक परेशान कर देता है कि आप उसे बदलने के लिए मजबूर हो जाते हैं. अगर आप अपना Mobile नंबर वही रखना चाहते हैं केवल नंबर की कंपनी बदलवाना चाहते हैं तो Mobile Number पोर्टेबिलिटी के जरिए नंबर की कंपनी बदल सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sim

MNP के लिए जरूरी स्टेप्स बदलवाना 

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सबसे खास बात यह है कि इसके द्वारा आप केवल अपने Moblie नंबर की कंपनी को ही बदल सकते हैं और आपका नंबर वही पहले वाला ही रहता है. अगर आप भी अपने मोबाइल नंबर की कंपनी Change करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स Follow करने होंगे.

  • सबसे पहले फोन का SMS बॉक्स खोलकर मैसेज Type बॉक्स में जाए.
  • इसके बाद यहां Port लिखकर एक Space देकर अपना मोबाइल नंबर टाइप करें, उदाहरण Port 901########85.
  • इसके बाद इसे 1900 नंबर पर भेज दे. मैसेज सेंड होते ही आपके पास एक मैसेज आएगा जो 1901 से प्राप्त होगा.
  • मैसेज में आपको 8 अंकों का यूनिकोड प्राप्त होगा इस पोर्टिंग Code को UPC भी कहा जाता है.
  • इस कोड में दो इंग्लिश के अल्फाबेट होंगे और बाकी 6 Digit होंगे.
  • यह पोर्टिंग कोड केवल आपको तभी प्राप्त होगा जब आपका फोन बिल पूरी तरह से पेड होगा.
  • इसके बाद यूनिक पोर्टिंग Code को उस समय कंपनी आउटलेट के तौर पर लेकर जाना है जिस कंपनी के नेटवर्क पर आप अपना नंबर बदलवाना चाहते हैं.
  • आउटलेट पर एप्लीकेशन फॉर्म भरावाया जाएगा और नई सिम दे दीजिए.

भारत की मौजूदा टेलीकॉम कंपनियां

प्रीपेड यूजर्स की भांति ही Postpaid यूजर्स भी MNP का फायदा ले सकते हैं. भारत में इस समय विभिन्न टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Vi, रिलायंस जिओ, BSNL और MTNL मौजूद है. ऐसे में जो ग्राहक वर्तमान टेलीकॉम नेटवर्क को छोड़कर दूसरी कंपनी के Network से जुड़ना चाहता है. वह ऊपर किए गए स्टेप फॉलो करके दूसरे टेलीकॉम कंपनी में आ सकता है.

 

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button