Panipat News: फाइनेंसर घर आकर करते थे परेशान, तो 14 साल के किशोर ने लगाया फांसी का फंदा
पानीपत :- पानीपत के कच्चा कैंप के गुरु नानकपुरा में 14 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्षीय किशोर लक्ष के पिता ने फाइनेंसर से कुछ रुपए उधार लिए थे, जो वह चुका नहीं पा रहा था. फाइनेंसरो के प्रताड़ित किए जाने की वजह से लक्ष का पिता करीब 3 महीने पहले ही घर छोड़कर चला गया था. इसके बावजूद भी फाइनेंसर उसके घर पैसे मांगने आते थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि लक्ष ने भी फाइनेंसरो के प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर ही आत्महत्या की है.
घर में फंदे से लटका हुआ मिला शव
लक्ष की मां अनु ने बताया कि उसके दो बेटे हैं बड़ा बेटा 14 वर्षीय लक्ष था जोकि नौवीं कक्षा में पढ़ता था. Sunday को लक्ष एक संस्था के साथ हरिद्वार घूमने गया हुआ था वह देर रात करीब 3:00 बजे घर वापस लौटा था. Monday को लक्ष ने नानी के घर डुमियाना गांव जाने की बात कही. मां बेटा दोनों घर से निकलकर सड़क तक पहुंचे ही थे कि लक्ष ने कहा कि वह नहीं आएगा, वह वापस घर जा रहा है. दोपहर 3:00 बजे वह घर वापस लौट गया और वह अपने मायके चली गई. Monday रात को करीब 9:00 बजे उसके दादा रामकिशन नें कमरे का दरवाजा खोला तो देखा लक्ष अंदर फंदे से लटका हुआ था. दादा ने तभी इसकी जानकारी लक्ष की मां को दी.
घर आकर फाइनेंसर करते थे परेशान
तहसील कैंप निवासी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि उसका बड़ा भाई निमित कुमार Printer ठीक करने का काम करता था और वह अपने परिवार के साथ कच्चा कैंप के गुरु नानकपुरा में रहता था. उसने फाइनेंसर से कुछ रुपए उधार लिए थे रुपए न चुका पाने के कारण फाइनेंसर उन्हें घर आकर प्रताड़ित करते थे, जिससे परेशान होकर करीब 3 महीने पहले उसका भाई संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था. उसके बाद भी फाइनेंसर घर आकर परिजनों को प्रताड़ित करते थे.