Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली एक महीने की पैरोल, बागपत आश्रम के लिए रवाना
सिरसा :- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत Ram Rahim को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जैसा कि आपको पता है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. उनकी तरफ से 1 महीने की पैरोल मांगी गई. अब उनकी पैरोल को मंजूरी दे दी गई है. किसी भी समय राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आ सकते हैं. बता दे कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म के मामले में साल 2017 में सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा भी उन्हें कई केसों में सजा मिल चुकी है.
गुरमीत राम रहीम की पैरोल को मिली मंजूरी
अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 1 महीने के लिए पैरोल पर बाहर आएंगे. इस दौरान वह हरियाणा की बजाय यूपी के बागपत बरवाना आश्रम में रहेंगे. साल 2017 से ही गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. अक्सर बीच- बीच में जेल से वे पैरोल पर बाहर आते रहते हैं. 17 जुलाई को जिला प्रशासन की तरफ से यूपी स्थित बागपत डीसी को इस संबंध में एक पत्र भी भेजा गया था. राम रहीम ने 30 दिन की पैरोल की मांग की थी. खबरें सामने आ रही है कि बागपत जिला प्रशासन की तरफ से भी पैरोल को हरी झंडी दे दी गई है. ऐसे में अब कभी भी राम रहीम जेल से बाहर आ सकते हैं और वह जल्द ही यूपी के बागपत के लिए रवाना हो जाएंगे. इससे पहले भी वह 40 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आ चुके हैं.