Vodafone Idea ने चुपके से मार्केट में उतार दिए दो नए प्लान्स, 31 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं ये सुपर फायदे
टेक डेस्क, Vodafone Idea :- हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान ला रही है. ग्राहक भी अपनी पसंद के अनुसार अपना रिचार्ज प्लान चुनते हैं. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) भी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान प्रस्तुत कर रही है. वर्तमान में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 107 रुपये और 111 रुपये के दो नए प्लान पेश किये है.
Vi लाई अपने Users के लिए नए Recharge Plan
इससे पहले कंपनी की तरफ से 327 और 377 रुपये के रिचार्ज प्लान्स भी लाये गए थे. देखा जाए तो Vi के यूजर्स Jio और Airtel की तुलना में कम है. फिर भी वीआई निरंतर नए नए ऑफर्स Launch कर रही है. कंपनी की तरफ से लांच किए गए इन नए रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कई तरह के बेनिफिट दिए जाते हैं. वीआई के 107 रुपये के रिचार्ज प्लान और 111 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में ज्यादा फर्क नहीं है. यदि आप सिर्फ Calling चाहते हैं और आपको ज्यादा डाटा की जरूरत नहीं होती तो यह दोनों प्लांस आपके लिए काफ़ी किफायती है. यह प्लान उन लोगों के लिए बिल्कुल नहीं है जिन्हें Unlimited Data चाहिए होता है.
107 रुपए का Vi Recharge Plan
वोडाफोन आइडिया ने 107 रुपये का सबसे किफायती रिचार्ज प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. इसमें Users को पूरे माह के लिए 200 MB इंटरनेट डेटा दिया जाता है, इसके साथ ही Company इस प्लान में ग्राहकों को 107 रुपये का टॉकटाइम Offer कर रही है. इस प्लान में Voice Call करने पर 1 पैसा प्रति सेकंड के अनुसार से चार्ज लगता है. आपको बता दें कि इस Plan में ग्राहकों को SMS की सुविधा नहीं मिलती. यदि Validity के बारे में बताये तो इस रिचार्ज प्लान में आपको 30 दिन की वैधता मिलती है.
111 रुपये वाले प्लान में मिलते है यह Benefits
Vi की ओर से Offer किया जाने वाला दूसरा सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत 111 रुपए है. इस प्लान में ग्राहकों को 31 दिन की वैलिडिटी Offer की जाती है. इसमें भी 107 रुपये वाले प्लान के जैसे पूरी Validity के लिए 200MB इंटरनेट डेटा दिया जाता है. इसके साथ ही इसमें भी 111 रुपये का Talktime मिलता है. इसमें भी आपको वॉयस कॉल पर 1 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से Charge देना होता है. इस प्लान में भी वीआई SMS की सुविधा प्रदान नहीं करता है.