Indian Railways: हरियाणा को भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, अब सभी जिलों बनाए जाएंगे गुड्स शेड
चंडीगढ़, Indian Railways :- रेलवे की तरफ से हरियाणा वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है.जैसा कि आपको पता है कि रेलवे की तरफ से PM गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है. अब हरियाणा के सभी जिलों मे भी इस प्लान के तहत गुड्स शेड स्थापित किए जाने का Decision लिया गया है. इस योजना को सफल बनाने के लिए Railway और प्रदेश सरकार मिलकर कार्य करेंगी. इसके लिए लोक निर्माण विभाग से राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी.
क्या होता है गुड्स शेड से फायदा
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में कल एक Meeting हुई. इस बैठक में एक अहम फैसला लिया गया. बता दें कि संबंधित जिलों के अतिरिक्त उपायुक्त और लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गुड्स शेड के कामकाज में समन्वय और देखरेख का कार्य करेंगे, अर्थात उन्हीं के प्रर्यवेक्षण में कार्य पूरा होगा. यदि आपको नहीं पता कि गुड्स शेड से क्या लाभ होगा, तो बता दे कि गुड्स शेड से राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है. इसके साथ- साथ व्यापार और लॉजिस्टिक क्षेत्र में भी वृद्धि होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
29 शहरों और कस्बों में किया गया रेलवे स्टेशनों का उद्धार कार्य
मुख्य सचिव की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले 3 सालों में हरियाणा में लगभग 72 मिलियन टन माल का आवागमन हुआ है. यह माल संपन्न राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रदर्शित करता है. रेलवे की तरफ से हरियाणा के 29 शहरों और कस्बों में आर्थिक गतिविधियों की कल्पना साकार करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशनों का व्यापक स्तर पर उद्धार भी किया गया है. अब Railway के इस फैसले से आर्थिक विकास की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी.