Panipat News: हरियाणा के इस जिले में है सबसे ऊंचा शिव मंदिर, पूजा करने से चमत्कारिक रूप से पूरी होती है मनोकामना
पानीपत :- हरियाणा प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रहा है. ऋषि मुनियों की तपस्या के कई साक्ष्य आज भी हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर देखें जा सकते है. आज राज्य में ऐसे हजारों मंदिर हैं, जहां उनकी अलग-अलग मान्यताएं है. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही मंदिर के बारे में जानकारी लाए हैं जो पानीपत में स्थित है. यह मंदिर हरियाणा का सबसे ऊंचा शिव मंदिर (Highest Shiva Temple Haryana) है.
हरियाणा का सबसे ऊंचा शिव मंदिर
हरियाणा का सबसे ऊंचा मंदिर होने के साथ-साथ इसकी एक और मान्यता है. अपनी इसी खास मान्यता के कारण यह काफी प्रसिद्ध है. पानीपत के गांव कवि में यह मंदिर स्थित है और इसकी ऊंचाई 151 फीट है. इसे हरियाणा में सबसे ऊंचे शिव मंदिर का दर्जा प्राप्त है. इस मंदिर का निर्माण बाबा बालक नाथ ने करवाया था. इस Mandir की नींव 21 फरवरी 1997 में रखी गई थी. बाबा बालक नाथ और ग्रामीणों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण पूरा किया गया.
ग्रामीणों में बाबा बालक नाथ को लेकर काफी मान्यता
इस मंदिर में भगवान शिव की भव्य एवं विशाल मूर्ति है. ग्रामीणों का कहना है कि बाबा बालक नाथ में ऐसी शक्ति थी कि वह जिसे भी आशीर्वाद देते उसकी जो भी मनोकामना होती वह पूर्ण हो जाती. यहां के ग्रामीणों का मानना है कि बाबा बालक नाथ के आशीर्वाद से आसपास के गांवों की हजारों महिलाओं को संतान की उत्पत्ति हुई. गांव वाले कहते हैं कि बाबा बालक नाथ के चमत्कारी भभूत से निसंतान महिलाओं सूनी गोद भी बढ़ जाती थी. यहां के ग्रामीणों में बाबा बालक नाथ को लेकर काफी मान्यता और विश्वास है.