Seema Haider News: ATS की जांच टीम ने उड़ाए पाकिस्तानी हसीना सीमा के होश, हो सकती है 5 साल की कैद
नई दिल्ली :- पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ भारत आई Seema Haider इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. Seema Haider को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे है. ग्रेटर नोएडा के सचिन के साथ जिंदगी बिताने का सपना देख रही सीमा हैदर का सपना केवल सपना बनकर ही रहने वाला है. सीमा हैदर अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुई थी, जिस वजह से भारत जांच एजेंसियों की नजरें सीमा हैदर पर टिकी हुई है. सीमा हैदर को या तो अब सलाखों के पीछे जाना होगा या फिर उसे वापस पाकिस्तान जाना होगा.
ATS टीम कर रही जांच
अवैध तरीके से भारत आने के कारण सीमा हैदर से ATS की टीमों के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है. अवैध तरीके से भारत में Entry करने के कारण 4 जुलाई को सीमा हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया था. 7 जुलाई को सीमा हैदर को जमानत पर छोड़ दिया गया था. सीमा ने दावा करते हुए बताया कि वह सचिन से पब्जी गेम के माध्यम से मिली थी. सीमा पर फॉरेनर्स एक्ट 1946 के सेक्शन 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके तहत सीमा को 5 साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है.
सीमा को वापस भेजा जा सकता है पाकिस्तान
UP के ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सीमा को वापस भेजने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार को दी गई रिपोर्ट में ATS ने सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की है. फिलहाल सीमा के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, अगर इससे सीमा के जासूस होने की बात Confirm हो जाती है तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है. मीडिया के सामने बेखौफ होकर बोलने वाली सीमा हैदर आज पाकिस्तान वापस जाने की बात पर बिल्कुल चुप पड़ गई है.
भारत में रहने की लगा रही गुहार
सीमा हैदर बार- बार सचिन के साथ भारत में ही रहने की गुहार लगा रही है. उसका कहना है कि अगर उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया जाता है तो वहां के लोग पत्थर मार- मारकर उसकी हत्या कर देंगे. फिलहाल सीमा का अंजाम ATS की जांच रिपोर्ट और सरकार के रुख पर निर्भर करता है. सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान जाने की बजाय भारत में ही रहना चाहती है भले ही उसे भारत की Jail में रहना पड़े.