Jind News: जींद जिले के बस यात्रियों को बड़ी सौगात, रोडवेज बसों के बेड़े में शामिल नौ नई बसें
जींद :- हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की तरफ से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Jind बस डिपो में 9 ओर नई बसें भेजी गई है. इन बसों के संचालन से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. पिछले कुछ समय से शिकायतें आ रही थी कि Private बसों के चालक और परिचालक यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते. इन्हीं समस्याओं से निपटने के लिए परिवहन विभाग नें Depot में ओर नई बसें शामिल करने का फैसला लिया है.
रोडवेज बसों की संख्या बढ़कर हुई 160
इन 9 नई बसों के आने से पहले विभाग द्वारा जींद डिपो में 34 नई बसें शामिल की गई थी. जिन्हे हरिद्वार, सालासर, चंडीगढ़, पटियाला जैसे लंबे रूटों पर चलाया जा रहा हैं. 9 ओर नई बसों के शामिल होने के बाद Jind डिपो में रोडवेज बसों की संख्या 151 से बढ़कर 160 हो गई है. परिवहन विभाग के द्वारा Bus डिपो में 120 नई बसें भेजी जानी थी. जिसमें से 43 बसे डिपो पर पहुंच चुकी है. इन नई बसों में लंबी सीट दी गई हैं जिन पर चालक परिचालक आसानी से आराम कर सकते हैं.
प्राइवेट बस संचालकों को लेकर आ रही थी शिकायतें
फिलहाल इस समय पानीपत, असंध, गोहाना और नरवाना रुट पर 160 Private बसे चलाई जा रही है. प्राइवेट बस के चालको और परिचालको द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायतें आ रही थी. जिस वजह से यात्रियों की सुविधा के लिए Roadways डिपो में बसों की संख्या बढ़ाकर 200 की जाएंगी. वर्तमान में रोडवेज बसों की संख्या 160 है. इन बसों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री यात्रा करते है.
कागजी कार्यवाही पूरी होते ही चलाया जाएगा बसों को
जींद डिपो के DI जसमेर खटकड़ ने बताया कि जींद डिपो में 9 ओर नई बसे आ चुकी है. कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद इन बसों को जल्द सड़कों पर उतारा जाएगा. धीरे- धीरे परिवहन विभाग रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त नई बसें लाई जा रही है. रोडवेज अधिकारियों का है कि वह यात्रियों को बेहतरीन परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाएं, जिससे यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.