चंडीगढ़ :- वीरवार को चंडीगढ़ में CM मनोहरलाल की अध्यक्षता में 6 लोकसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध व्यक्तियों की बैठक की गई. इस बैठक मे विभिन्न कार्यालय से जुड़े उच्चाधिकारियों से लेकर निम्न स्तर के विभागों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. इनमें से कुछ समस्याओं का समाधान तो हाथों- हाथ निकाल लिया गया जबकि कुछ समस्याओं को बाद में सुलझाने के लिए रख लिया गया.
CMO में आए प्रत्येक कागज की होगी जांच
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान CM मनोहर लाल ने कहा कि चंडीगढ़ मुख्यालय में अब किसी भी कार्य से जुड़ी फाइलें Clear करने में देरी नहीं की जाएगी. आमतौर पर सभी की समस्या रहती है कि चंडीगढ़ मुख्यालय में अधिकारी File को क्लियर करने में काफी लंबा समय ले लेते हैं, जिस वजह से कोई भी कार्य शुरू करने में देरी हो जाती है और उसे पूरा करने में ओर भी ज्यादा समय लग जाता है. उन्होंने कहा कि अब CMO में आए हर कागज की तहकीकात होती है और कोई भी कागज बिना पढ़े नहीं रहता इतना ही नहीं कागज भेजने वाले को उसकी मांग व समस्या के बारे में भी सूचित किया जाता है.
बैठक में नई- नई चीजें निकल कर आई सामने
वीरवार को हुए जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान CM ने बैठक में आए प्रबुद्ध व्यक्तियों से उनके अनुभव पूछे, जिसमें नई- नई चीजें निकलकर सामने आई. इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप का कहना है कि ऐसी बैठक 3 महीने में एक बार अवश्य होनी चाहिए. CM ने बताया कि उनके पास प्रबुद्ध व्यक्तियों व अधिकारियो की सरकारी टीमें हैं जो जनता व सरकार के बीच में एक पुल का कार्य करते हैं.