नई दिल्ली

Milk Price Hike: आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका, 1 अगस्त से इतने रूपए महंगा होगा दूध

नई दिल्ली :- लगातार बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है. महंगाई के कारण आम लोगों की जेब पर खासा फर्क पड़ रहा है. धीरे-धीरे सामान्य चीजें आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है. फिलहाल July महीना चल रहा है और अगस्त महीने से शुरू होते ही आम जनता पर महंगाई की मार होने वाली है. आपको बता दें कि Nandini Brand का दूध खरीदना अब महंगा होने जा रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

milk

1 अगस्त से प्रभावी होगी नई कीमत 

दरअसल, कर्नाटक सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि नंदिनी दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी. बढ़ाई गई कीमतें 1 अगस्त, 2023 से प्रभावी हो जाएगी. राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला सीएम सिद्धारमैया, सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना, कर्नाटक मिल्क फेडरनेशन, जिला दुग्ध सहकारी समितियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद लिया गया है. हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. दाम बढ़ाने के बारे में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) की तरफ से सरकार को 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने की मांग की गई थी.

दूध की खरीद में आई कमी

KMF के एक अधिकारी का कहना है कि वर्तमान समय में दूध की खरीद में कमी आई है. बीते साल के मुकाबले 94 लाख लीटर रोजाना दूध की खरीदी घटकर 86 लाख लीटर Daily हो चुकी है. कंपनी की ओर से कम पैसे मिलने की वजह से डेयरी किसान निजी कंपनियों को दूध बेच रहे हैं. इससे डेयरी किसानों के लिए खतरे की घंटी बज गई है. ऐसे में 3 रुपये प्रति लीटर के दाम बढ़ाने का लक्ष्य किसानों को फायदा देना है.

South India में दूध खरीदने और बेचने के मामले में पहले नंबर पर है KMF

Amul Brand के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स बेचने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) की तरह ही कर्नाटक में डेयरी को-ऑपरेटिव के लिए सबसे मुख्य कंपनी कर्नाटक कॉपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (KMF) है. यह साउथ इंडिया में दूध खरीद और ब्रिकी के मामले में पहले पायदान पर है. अमूल की तरह ही KMF किसानों से दूध इकट्ठा करती है और इसे बेचती है. केएमएफ के उत्पाद कर्नाटक में दूध और अन्य डेयरी उत्पाद नंदिनी के नाम से बेचे जाते हैं. Company की 16 मिल्क यूनियन (Milk Union) हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button