Chanakya Neeti Hindi: चाहे जितना भी करते हो विश्वास, पर पति के सामने कभी न खोले अपने ये 3 राज
चाणक्य नीति :- हमारे हिंदू धर्म में शादी एक पवित्र रिश्ता माना जाता है. किसी भी सफल रिश्ते के लिए विश्वास का होना बेहद जरूरी होता है. विश्वास के बिना कोई भी रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सकता. शादीशुदा जीवन में भी कुछ ऐसी बातें होती हैं जो आपके रिश्ते को खराब कर सकते हैं. आचार्य चाणक्य द्वारा लिखी गई चाणक्य नीति (Chanakya Neeti Hindi) में कुछ ऐसी बातें बताई गई है जिससे मनुष्य का शादीशुदा जीवन सुखमय और लंबे समय तक चलने वाला हो सकता है. कुछ ऐसी बातें होती है जो पत्नी को भूलकर भी अपने पति को नहीं बतानी चाहिए.
घर के राज
चाणक्य नीति (Chanakya Neeti Hindi) के अनुसार शादीशुदा रिश्ते को सुखमय बनाने के लिए सबसे पहले विश्वास का होना जरूरी है. लेकिन एक महिला को अपने Partner को कभी भी अपने घर के राज नहीं बताने चाहिए. इससे आपके Partner को लगता है कि आपके पेट में कोई बात नहीं पचती, इसलिए वह स्वयं भी अपनी कोई बात आपको बताने से कतरानें लगता है. इसके अलावा वह आपके मायके वालों की कमजोरियों को भी आपके खिलाफ भी Use कर सकता है.
कमाई में से करें बचत
Chanakya Neeti Hindi के अनुसार जब भी पति आपको अपनी कमाई में से घर खर्च के लिए रूपये दे तो उसमें से थोड़ा बहुत हिस्सा बचत के रूप में अपने पास रखना चाहिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनका प्रयोग किया जा सके. बचत की जानकारी पति को भी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पति को पता चलने पर वह जरा जरा से काम के लिए आपके बचत के पैसों का इस्तेमाल कर सकता है.
दान की जानकारी
चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य को दान धर्म करते रहना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार महिलाओं द्वारा किए गए दान की जानकारी कभी भी उन्हें अपने पति को नहीं देनी चाहिए. इससे दान का लाभ कम हो जाता है. वेदों में तो लिखा भी गया है कि “एक हाथ से किए गए दान की खबर दूसरे हाथ को भी नहीं लगनी चाहिए तभी दान का फल मिलता है.” इसलिए कभी भी गलती से अपने द्वारा किए गए दान की जानकारी अपने पति को ना दे.