High Security Number Plate: अब घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से बुक करें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 20 दिन के अंदर पहुंच जायेगा घर
नई दिल्ली :- इन दिनों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हर वाहन के लिए Compulsory है. काफी लोग ऐसे हैं जिनके गाड़ी पुरानी हो चुकी है. तथा उन्हें पता भी नहीं कि इसके लिए किस प्रकार Apply करते है. हमारी इस खबर के जरिए हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कि आप किस प्रकार High Security Number Plate के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह एक बेहद ही सरल प्रक्रिया है और आप घर बैठे Online माध्यम से ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई
वाहन मालिक तय Website के माध्यम से Online Apply कर सकते हैं. यहाँ पर आपको Payment करने और वाहन कंपनी के डीलर को Select करने की आजादी भी है. Apply करने के 15 से 20 दिन के अंदर प्लेट बनकर तैयार हो जाती है, जिसे आप संबंधित डीलर से लगवा सकते हैं. आपको बता दें कि पुराने वाहनों के लिए भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन मालिक भी ऑनलाइन Book कर सकते है. जिस कंपनी का वाहन होगा, उसी का डीलर नंबर प्लेट लगाएगा.
इस प्रकार करें Book
- सबसे पहले आपको bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाना होगा.
- यहाँ आपको कार, स्कूटर्स, मोटरसाइकिल समेत कई अन्य वाहनों में से अपना वाहन Select करना होगा. उसमें वाहन का ब्रांड बताने के लिए बोला जाता है.
- इसके उपरांत अपने वाहन का स्टेट Select करना होगा.
- यह करने के बाद आपको जानकारी देनी होगी कि वाहन प्राइवेट है या कमर्शियल है.
- इसके बाद आपको अपने वाहन का फ्यूल टाइप चुनने का Option मिलता है जहां पर आपको इसे चुनना होगा.
- इसके बाद अपने वाहन की बुकिंग डीटेल्स भरनी दर्ज करनी होंगी.
- ये सारी जानकारी भरने के बाद एक नई विंडो Open होगी जिसमें इसमें गाड़ी की RC और आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा.
- Details अपलोड करने के बाद मोबाइल फोन पर OTP जेनरेट होगा.
- इस पूरी प्रक्रिया के अंत में Payment का विकल्प दिखेगा, अब पेमेंट करते ही ऑनलाइन बुकिंग की Process पूरी हो जाएगी.