Haryana Weather News: हरियाणा के इन 16 जिलों में आज बारिश की संभावना, तीन जिलों में NDRF और आर्मी ने संभाला मोर्चा
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- हरियाणा में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. अभी बाढ़ की स्थिति Control हुई ही थी कि एक बार फिर मौसम विभाग नें प्रदेश के 16 जिलों में येलो Alert जारी कर दिया है. बाढ़ के कारण अब तक प्रदेश में कुल 40 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 7 लोग घायल हुए हैंं और 2 लोगों के लापता होने की खबर है. जबकि 7846 लोगों को बचाया जा चुका है.
इन 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी
प्रदेश में बाढ़ के कारण अब तक 1857 पशुओं की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने आज करनाल, पंचकूला, यमुनानगर, Kaithal, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, पलवल, नूँह और अंबाला जिले में बारिश का येलो Alert जारी किया है. जबकि करनाल और अम्बाला तो पहले ही बाढ़ से प्रभावित है. फतेहाबाद, फरीदाबाद, अंबाला और सिरसा में NDRF की टीमें गठित की गई हैं.
गृह मंत्री अनिल विज ने की चिंता व्यक्त
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में टांगरी नदी के ओवरफ्लो होने पर चिंता व्यक्त करते हुए CM मनोहर लाल से दूसरे किनारे पर पक्का तटबंध बनाने की मांग की है. यमुना नदी पहले से ही उफान पर चल रही थी एक बार फिर करनाल में यमुना नदी उफान पर होने के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. शेरगढ़ टापू से यूपी जाने वाले रास्ते पर करीब 3-4 फुट तक पानी आ गया है. Saturday को यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज से 2 लाख 50 हजार पानी छोड़ा गया. नहरों नदियों में पानी का लेवल बढ़ जाने के कारण पानी सड़को पर उतर आया था जिससे वाहनों को आने जाने में काफी समस्याए आ रही थी.
आधे से ज्यादा हरियाणा आया बाढ़ की चपेट में
CM मनोहर लाल नें बारिश और बाढ़ के कारण जान गवाने वाले करीब 35 लोगों के परिवारों को 4 लाख रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से वितरित किए. इसके अलावा जिन लोगों की फसले बाढ़ के कारण खराब हुई है और जिन्होंने पोर्टल पर इसकी जानकारी दी है. उनकी फसलों की समीक्षा कर मुआवजा राशि उनके Account में भे दी जाएगी. सुरजेवाला ने कहा कि आधे से ज्यादा हरियाणा बाढ़ की चपेट में आया हुआ है. खट्टर सरकार नदारद है और गुमशुदा के पोस्टर लग चुके हैं. उन्हें हेलीकॉप्टर से नीचे उतरकर पायजामा ऊपर करके पानी से डूबे खेतों में घूमना चाहिए और किसानों के दर्द को समझना चाहिए.