Jio Laptop: 31 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा JioBook लैपटॉप, मात्र इतने रूपए में कर सकेंगे खरीददारी
टेक डेस्क :- Jio की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है. जल्द ही भारतीय बाजारों में दूसरी जनरेशन की JioBook लॉन्च की जा सकती है. बता दें कि भारतीय टेलीकॉम कंपनी ने पहले IMC 2022 में अपना पहला बजट लैपटॉप पेश किया था. खबरें सामने आ रही है कि नए Laptop में कोई भी बड़ा रीडिजाइन देखने को नहीं मिलेगा, परंतु इसमें कुछ आंतरिक up-grade देखने को मिल सकते हैं. वही Upcoming Product के लिए अमेजन इंडिया पर एक समर्पित माइक्रोसाइट स्थापित की गई है.
नई JioBook में होंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
टीजर इमेज की एक सीरीज में लैपटॉप के कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. सबसे पहला चेंज तो इस लैपटॉप में यह होगा कि अब यह पहले से हल्का होगा. इसका वजन 1.2 किलोग्राम की बजाय 990 ग्राम होगा. हालांकि अभी तक ब्रांड की तरफ से इसकी डिटेल में विस्तार से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है. इस लैपटॉप में आपको पहले के लैपटॉप की तरह ही 4G कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. नई JioBook JioOS एंड्रॉयड पर आधारित और एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आएगा.
31 July को लॉन्च होगी JioBook
कंपनी की तरफ से Battery Life को लेकर भी बड़ा वादा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी पूरे 1 दिन चलेगी. ब्रांड की तरफ से हाल ही में अपनी पहली जनरेशन की जियो बुक को Reliance Digital Store के जरिए 15,799 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले, एक वेबकैम, 2 यूएसबी पोर्ट और एक हेडफोन जैक भी मिल रहा है. यह क्वालकॉम के स्नैप ड्रैगन 665 Soc पर बेस्ड था. नई जनरेशन के Laptop की कीमत 20,000 रूपये से कम हो सकती है. इस लैपटॉप को 31 July को भारत में लांच किया जाएगा. जुलाई महीने में यह जियो का देश में दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च होगा. इससे पहले भी Company की तरफ से 4G फीचर वाला फोन लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत महज 999 रूपये रखी गई.