Viral Video: नाव से पैर लटकाकर बैठा था शख्स, तभी आ गया मगरमच्छ और फिर हो गया खेला
Viral Video :- सोशल मीडिया पर हर दिन तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. यहां पर आपको हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. Social Media पर इन्ही में मगरमच्छ के भी काफी वीडियो मौजूद है. इसी के चलते हाल ही में एक और वीडियो देखने को मिला है जिसमें एक पालतू मगरमच्छ और उसके मालिक के बीच की जुगलबंदी दिख रही है.
Sir that is not a dog 😂😂 pic.twitter.com/s5SSHZOWCi
— HoodFamousTV (@HoodFamousTV_) August 1, 2022
Video में देखने को मिला Twist
इस वीडियो में एक जबरदस्त Twist भी देखने को मिला है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वीडियो शुरू हुआ तो लोगों ने सोचा कि यह मगरमच्छ नुकसान पहुंचा देगा लेकिन बाद में मगरमच्छ और व्यक्ति की अच्छी जुगलबंदी देखने को मिली. वास्तव में मीडिया Reports के अनुसार यह वीडियो काफी पुराना है और फ्लोरिडा का बताया गया था. बहरहाल अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह Video कहां का है. हाल ही में किसी ने इसे फिर से शेयर किया तो यह वायरल हो गया.
आदमी और मगरमच्छ के बीच दिखी जुगलबंदी
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स नदी के बीचों बीच नाव लेकर घूम रहा है और उसके हाथ में कुछ खाने खिलाने जैसा है. वीडियो देखकर लग रहा है कि यह मगरमच्छ शायद उस शख्स की ही खोज में है. थोड़ी ही देर में यह मगरमच्छ पानी के अंदर से उस नाव के पास जा पहुंचा तो लोगों को लगा कि वह बहुत नुकसान पहुंचा देगा परन्तु इसके बिल्कुल विपरीत हुआ. मगरमच्छ ने झपट्टा मारा लेकिन यह झपट्टा अपने खाने के लिए था ना कि उस आदमी को हानि पहुंचाने के लिए.
लोग दें रहे वीडियो पर Comments
जैसे ही वह मगरमच्छ उस आदमी के सामने पहुंचा, उस व्यक्ति ने अपने हाथ में लिए हुए मांस के टुकड़े को मगरमच्छ के मुंह में रख दिया. इसके बाद मगरमच्छ को सिखाने लगा. वीडियो देखने से लग रहा है कि यह एक पालतू मगरमच्छ है और वह अपने मालिक के सामने खड़ा होकर खाना मांग रहा है. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग इस पर अपने Comments साझा कर रहे है.