नई दिल्ली

सीमा हैदर के बाद अब भारत की अंजू पहुंची पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर करती थी……….

भिवाड़ी :- पाकिस्तान की सीमा हैदर आजकल काफी चर्चा में है. आपको बता दें कि एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. भारत की अंजू अपने प्यार के लिए पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा चली गई है. अंजू ने वीजा में भी पाकिस्तान जाने की वजह का खुलासा किया है. उसने खुद को होटल का मैनेजर बताया था. अंजू और नसरुल्लाह चार साल पहले Facebook पर दोस्त बने.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

anju pakistan news

रविवार को फोन से दी जानकारी

अंजू के बच्चे भी हैं जिन्हें अब तक यही नहीं पता कि उनके मां कहां गई है, पति ने बच्चों को इतना ही बताया है कि उनकी मां सहेली से मिलने गई है और तीन-चार दिन में लौट आएगी. Anju के पति का कहना है कि अंजू उसे जयपुर का बोल कर गई थी. रविवार को अंजू ने Phone से अपने पति को पाकिस्तान पहुंचने के बारे में बताया. इसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है. अरविंद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के गांव खरपुरा से संबंधित है और अंजू ग्वालियर मध्य प्रदेश की रहने वाली है. दोनों  2007 में शादी के बंधन में बंधे. दोनों मूलत: क्रिश्चियन है.

जाँच के लिए पहुंची सीआईडी और आईबी 

अरविंद पहले भिवाड़ी के UIT सेक्टर सात में रहते थे. फिलहाल वह टेरा एलिगेंसी सोसयटी के एच टावर में फ्लैट नंबर-704 में किराए पर रहते है. अंजू ने इसी एड्रेस से 2020 में पासपोर्ट बनवाया था.  अंजू खुशखेड़ा की एक टू व्हीलर कंपनी में काम करती है. जबकि पति इंडो कंपनी में काम करता है. रविवार की शाम को घटना के बारे में पता चलने पर भिवाड़ी पुलिस अरविंद के Flat पर गई. CID और IB के अधिकारी भी जांच के लिए पहुँचे. जांच एजेंसियों ने आम लोगों तथा मीडिया को वहां से दूर कर दिया और खुद ही पूरे मामले की जानकारी जुटाने में लगी रही.

अगले 2 से 3 दिन में करेंगे सगाई

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी रविवार को ही इस बारे में पता चला है पुलिस की तरफ से खोजबीन की जा रही है जैसे ही कुछ पता चलेगा आगे कार्रवाई की जाएगी अभी तक किसी के बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह ने Media से बात करते हुए कहा कि दोनों शादी करना चाहते है. अगले दो से तीन दिन में अंजू और मैं औपचारिक रूप से सगाई कर लेंगे. फिर 10 से 12 दिन के बाद वह भारत वापस जाएगी और शादी के लिए फिर आएगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button