गैजेट

WhatsApp ने 1 महीने में किये 3600000 अकाउंट्स बेन, कही आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

टेक डेस्क:- आजकल हर किसी के फोन में व्हाट्सएप ऐप जरूर मिलेगा, क्योंकि व्हाट्सएप से हम किसी को भी कोई भी मैसेज या Video आसानी से भेज सकते हैं. हाल ही में खबर आई है कि दिसंबर 2023 के महीने में व्हाट्सएप में 36 लाख से भी अधिक अकाउंट्स को बैन किया है. व्हाट्सएप ने अपनी सेफ्टी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. व्हाट्सएप ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत प्रकाशित दिसंबर के लिए अपने इंडिया मंथली रिपोर्ट में कहा है कि 1 दिसंबर 2022 और 31 दिसंबर 2022 के बीच 36 लाख 77 हजार व्हाट्सएप अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

whatsapp

दिसंबर में व्हाट्सएप ने लाखों Accounts को किया प्रतिबंध

भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की दिसंबर महीने की सेफ्टी रिपोर्ट Share की है. जारी रिपोर्ट में पता लगा है कि दिसंबर के महीने में व्हाट्सएप ने 36.77 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया है जो पिछले महीने में प्रतिबंधित अकाउंट की संख्या से मामूली कम है. इनमें से 1389000 अकाउंट स्कोर यूज़र से किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंध कर दिया गया था. इनमें से 9.9 लाख खाते ऐसे हैं जिन्हें सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किया गया था.

खातों ने IIT नियमों 2021 का किया उल्लंघन 

प्रतिबंध होने वाले खातों को IIT नियमों 2021 का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. डाटा से पता लगा है कि व्हाट्सएप को 1607 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 1459 बैन की अपील की गई. लेकिन व्हाट्सएप ने केवल 164 के खिलाफ ही कार्यवाही दर्ज की है. आपको 13 सुरक्षा संबंधी Report भी मिली लेकिन रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. आप सबको बता दें कि पिछले साल लागू हुई आईईटी नियम के अनुसार बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने प्राप्त शिकायतों के विवरण और की गई कार्यवाही का उल्लेख करने वाली अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना अनिवार्य है.

अगर आपको व्हाट्सएप अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट करना है तो कैसे करें

अगर आपको भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवानी है तो अकाउंट की रिपोर्ट कराने के लिए WhatsApp की Setting पर जाएं > Help पर टाइप करें > Contact Us पर Click करें. अगर आप अपनी समस्या को भारत में शिकायत अधिकारी तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप अपनी शिकायत या चिंता के साथ एक ईमेल भी उनको भेज सकते हैं और एक इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर के साथ हस्ताक्षर कर सकते हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button