गोल्ड रेट

Gold Price Today: सातवें आसमान से ओढ़े मुँह गिरे सोने के रेट, जाने अपने शहर में Gold के ताजा जानें रेट

नई दिल्ली, Gold Price Today :- सोने और चांदी के रेट में बदलाव होते रहते हैं. कभी यह ऊपर चढ़ते हैं तो कभी इनमें गिरावट देखने को मिलती हैं. ऐसे में अगर आप अभी इन दिनों Gold खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको इसके भाव के बारे में जरूर पता होना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि Gold and Sliver Rate में बढ़ोतरी के बाद अब कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में सोना खरीदने के लिए यह बिल्कुल उचित समय है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold 2

सस्ते हुए सोना और चांदी 

आपको बता दें कि लगातार तीसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी सस्ती हुई है. कल सोने में 152 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी में 301 रुपये प्रति किलो की दर से कमी हुई है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के मुताबिक  मंगलवार को सोना (Gold Price Today) 152 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 59282 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि पिछले कार्यकारी दिन सोमवार को सोना 21 रुपये महंगा होकर 59434 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

MCX पर भी कम हुई कीमतें 

सोने के जैसे ही चांदी की कीमत में भी कमी हुई है. चांदी 301 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 73889 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बनी हुई है,जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी 432 रुपये सस्ती होकर यह 74190 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)  भी सोना और चांदी में कमी देखी गई है. MCX पर सोना 179 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 59,130 रुपये पर है जबकि चांदी 392 रुपये प्रति किलो की दर से नीचे आकर 74,578 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है.  सोना अपने Alltime High से लगभग 2364 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है.

देश के मुख्य शहरों में सोने और चांदी के भाव

दिल्ली :-  22ct Gold : Rs. 55150, 24ct Gold : Rs. 60150, Silver Price: Rs. 77000.

मुंबई :- 22ct Gold : Rs. 55000, 24ct Gold : Rs. 60000, Silver Price: Rs. 77000

कोलकाता :- 22ct Gold : Rs. 55000, 24ct Gold : Rs. 60000, Silver Price: Rs. 77000.

चेन्नई :- 22ct Gold: Rs. 55350, 24ct Gold : Rs. 60380, Silver Price : Rs. 80000.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button