Haryana Weather Today: हरियाणा में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है मूसलादार बरसात
चंडीगढ़, Haryana Weather Today :- हरियाणा में पिछले कुछ समय से मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. फिलहाल सभी जगह बाढ़ की स्थिति Control में आ ही गई थी कि एक बार फिर मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश का Alert जारी किया है. मंगलवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए थे. वहीं बुधवार यानी कि आज हरियाणा के 9 जिलों में भारी बारिश का Alert जारी किया है.
प्रदेश के 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से मानसून एक बार फिर Active हो जाएगा. हरियाणा के 9 जिलों जींद, Bhiwani, कैथल, करनाल, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, चरखी दादरी में आज Orange अलर्ट जारी किया गया है. जबकि मौसम विभाग ने आज ही प्रदेश के अन्य 7 जिलों में Yellow अलर्ट जारी किया है. आज प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. पिछले एक सप्ताह से कुछ जिलों में कड़ी धूप होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, परंतु अब बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है.
26 से 28 तक भारी बारिश की चेतावनी जारी
हरियाणा में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण 12 जिलों के 1465 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे. इस बाढ़ में करीब 40 लोगों की मौत हो गई हो गई थी जबकि 6 लोग घायल हुए और 2 लोग लापता हो गए थे. वहीं बिजली गिरने के कारण करीब 2100 पशुओं की मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं. बाढ़ से पंजाब के 19 जिले प्रभावित होने के कारण Health, सिंचाई, पब्लिक हेल्थ विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. वहीं मौसम विभाग नें 26 से 28 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.