Bigg Boss OTT 2: Elvish Yadav को मिला Bigg Boss फाइनल का टिकट, अपने साथी फुकरा इंसान को दी मात
एंटरटेनमेंट डेस्क :- फेमस रियलिटी शो बिग्ग Boss OTT -2 अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. शुरुआत में इस शो को लेकर काफी चर्चाएं हुई, परंतु जब अचानक पुनीत सुपरस्टार को इस Show से निकाल दिया गया, तो इस शो को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. अब जब से इस शो में वाइल्ड कार्ड की Entry हुई है, फिर से यह शो चर्चाओं में बना हुआ है. अब इस शो की TRP में भी लगातार इजाफा हो रहा है. वही बिग बॉस की तरफ से अब अचानक कंटेस्टेंट के लिए टिकट टू फिनाले टास्क की Announcement की गई है.
बिग बॉस के घर में बनी तीन टीमें
इस दौरान सभी Contestant’s को तीन टीमों में बांटा गया. तीनों ही टीमों को वायरल वीडियोस बनाने होंगे, एक टीम में अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और पूजा भट्ट है. दूसरी टीम में एलविश यादव, बेबिका और जिया शंकर है. तीसरी टीम में आशिका भाटिया, अविनाश सचदेव और जैद हदीद है. इस Task के दौरान सभी कंटेस्टेंट को शो को लेकर एक ऐसी बात बोलनी थी जो कि दर्शकों के बीच काफी वायरल हो जाए. जिनको सुनकर दर्शक आपके लिए Vote करने को मजबूर हो जाए. तीनों टीमों में से एक टीम को ही Ticket To Finale Task का विनर बनाया जाएगा. इसके बाद टास्क शुरू हो जाता है और सभी टीमो ने अपने अपने हिसाब से परफॉर्म करना शुरू कर देती है.
एलविश यादव की टीम ने जीता टिकट टू फिनाले टास्क
बाद में एलवीश यादव की टीम विजेता बनती है और उन्हें Ticket to Finale Task का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. अब तीनों खिलाड़ियों के बीच जल्द ही Bigg Boss की तरफ से कोई Task करवाया जाएगा. इस टास्क के विजेता को फिनाले वीक में Entry मिल जाएगी. इसी दौरान Elvish अभिषेक से बात करते हुए कहते हैं कि अगर में यह टास्क जीत भी जाता हु, तो भी मैं कहता कि मैं Winner बनने के लायक नहीं हूं, विनर बनने के लायक तो तुम ही हो. Elvish Yadav कहते हैं कि मैं जीतू या फिर तुम जीतो परन्तु यह ट्रॉफी हमारी कम्युनिटी में ही आनी चाहिए, भाईचारा हमेशा बना रहेगा.