Eye Flu: हरियाणा में तेजी से पैर पसार रहा है आई फ्लू, यहाँ से जाने बचने के कुछ घरेलू उपाय
नई दिल्ली, Eye Flu :- बारिश की शुरुआत के साथ ही आंखों का संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है. दिन प्रतिदिन Eye Flu से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में Eye Flu से ग्रसित मरीजों की संख्या Hospital में तेजी से बढ़ गई है. वैसे तो Eye फ्लू से डरने की जरूरत नहीं है, कुछ लक्षणों के द्वारा इसकी आसानी से पहचान की जा सकती है और इसे कुछ सावधानियों के साथ जल्द ठीक भी किया जा सकता है.
किसी भी आयुवर्ग का नागरिक आ सकता है चपेट में
डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति या बच्चा Eye Flu की चपेट में आ जाता है तो उसे एक- दो दिन के लिए परिवार के अन्य सदस्यों से अलग Room में रखना चाहिए. डॉक्टरों की मानें तो यह संक्रामक बीमारी है. यह बीमारी एक साथ परिवार के कई लोगों को अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आई फ्लू होने पर मरीज से थोड़ी दूरी बनाकर रखें. यह बीमारी किसी भी आयुवर्ग के लोगों में हो सकती है.
आई फ्लू के लक्षण
डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी के कुछ लक्षण बताए गए हैं जिसके द्वारा आपको पता लग सकता है कि यह Eye Flu है या नहीं. Eye फ्लू होने पर आंखें लाल हो जाते हैं, आंखों से पानी आने लगता है और आंखों में जलन होने लगती है. इसके अलावा पहले की अपेक्षा कम दिखाई देने लगता है और आंखों के आसपास सूजन आ जाती है. जैसे ही आपको यह लक्षण दिखाई दे तुरंत अपने विश्वसनीय चिकित्सक के पास जाएं और आँखो का पूर्ण रूप से इलाज करवाएं.
आई फ्लू से बचने के उपाय
- आई फ्लू होने पर आंखों को रगड़ना नहीं चाहिए.
- आई फ्लू के समय आंखों में काजल ना लगाएं.
- समय- समय पर साफ और ठंडे पानी से आंखों को धोते रहें.
- जब तक आप ठीक ना हो जाए तब तक काले चश्मे का उपयोग करें.
- मोबाइल Phone और TV का उपयोग बिल्कुल भी ना करें.
- आई फ्लू से ग्रसित व्यक्ति से आई कांटेक्ट करने से बचें.
- बार- बार हाथों को धोए और जितना हो सके हाथों को आंखों के पास कम ही लेकर जाए.
Note: KhabriExpress.in का आप सभी से अनुरोध है Eye Flu के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर से सपर्क करे