500 Rupee Note: क्या आपकी जेब में तो नहीं 500 रूपए का स्टार वाला नकली नोट, कन्फ्यूजन है तो जान लें पूरी खबर
नई दिल्ली :- इन दिनों 500 के नोट को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है. चारों तरफ ये चर्चा है कि जिस नोट में नंबरों के बीच स्टार (*) लगा है, वो नकली है. हर कोई इसे नकली समझकर लेने से कतरा कर रहा है. Market में लोग ऐसे नोटों को नहीं ले रहे हैं. ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने स्टार वाले 500 के नोटों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की झूठी खबरों से अवगत कराया जा सके.
500 के नोट वाली अफवाह सरासर झूठी
RBI का कहना है कि स्टार वाले 500 के नोट को लेकर जो अफवाह बाजार में है, वो बिल्कुल फर्जी है. स्टार वाले सभी नोट भी असली हैं. गुरुवार शाम को रिजर्व बैंक ने एक Circular जारी करते हुए कहा कि स्टार वाले 500 के नोट में कोई खराबी नहीं है वह भी दूसरे अन्य नोटों की तरह बिल्कुल असली है. कोई भी बैंक या आदमी इसे लेने से मना नहीं कर सकता. रिजर्व बैंक के अनुसार , कई बार बैंक नोट प्रेस में छपाई के दौरान कुछ नोटों की गलत Printing हो जाती है. ऐसे में उस नोट के बदले जो दूसरे नोट छापे जाते हैं, उनमें दिए गए नंबरों वाले Pannel में स्टार (*) का निशान लगाया जाता है.
2006 में शुरू हुई थी यह प्रक्रिया
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि स्टार निशान वाला नोट भी बिल्कुल Legal है. यह भी अन्य नोटों की तरह बिल्कुल असली है बस इसमें इतना अंतर है कि उसमें लगा Star का निशान ये बताता है कि उसे किसी गलत छप गए नोट के बदले दोबारा Print किया गया है. आपको बता दें कि स्टार का ये निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है. रिजर्व बैंक की तरफ से यह साल 2006 से शुरू हुआ है.